20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुटबाजी का शिकार हुई केशव की पहली यात्रा

केशव के आगमन पर मंच के पीछे लगे बडे़ बैनर में केन्द्रीय गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का चित्र ही नहीं लगाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Raghvendra Pratap

Apr 11, 2016

BJP LKO

BJP LKO

लखनऊ. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को पहली लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उनकी यात्रा में गुटबाजी साफ नजर आई। केशव के आगमन पर मंच के पीछे लगे बडे़ बैनर में केन्द्रीय गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का चित्र ही नहीं लगाया गया, जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा बनी रही।

कई कार्यकर्ताओं ने इसे अनुचित ठहराया, तो कुछ का कहना था कि भूलवश ऐसा हो गया होगा। मंच पर लगे बडे बैनर में मौर्य के साथ अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के चित्र ही नजर आए।


राजधानी से सांसद और वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का चित्र नहीं था और न ही उनका नाम लिखा था। हालांकि मौर्य ने अपने भाषण के दौरान एक बार उनका नाम लेकर अभिवादन किया। यही नहीं शहर में लगे अधिकतर बैनरों और पोस्टरों से भी राजनाथ सिंह के चित्र गायब मिले।



ये भी पढ़ें

image