13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच वर्षों में 50 फीसदी बढ़ी राजनाथ सिंह की संपत्ति, नहीं है कोई आपराधिक मामला

मंगलवार को लखनऊ लोकसभा सीट के लिए दाखिल किए गए नामांकन में बताया गया है कि राजनाथ सिंह की चल संपत्ति करीब 1.64 करोड़ रुपए हैं, तो वहीं उनकी अचल संपत्ति 2.97 करोड़ रुपए के करीब है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Apr 16, 2019

Rajnath Singh big statement on defeat of BJP in Kairana by election

Rajnath Singh

लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में 50 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। मंगलवार को लखनऊ लोकसभा सीट के लिए दाखिल किए गए नामांकन में बताया गया है कि राजनाथ सिंह की चल संपत्ति करीब 1.64 करोड़ रुपए हैं, तो वहीं उनकी अचल संपत्ति 2.97 करोड़ रुपए के करीब है। यह पिछले लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए नामांकन की तुलना में 50 फीसदी से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- मंदिर दर्शन व भव्य रोड शो के बाद राजनाथ सिंह ने किया नामांकन, इससे पहले दिया बड़ा बयान

2014 में इतनी थी सम्पत्ति-

2014 चुनाव के दौरान उनके पास 1.02 करोड़ रुपए चल संपत्ति थी, तो वहीं 1.9 करो़ड़ रुपए की अचल संपत्ति थी। राजनाथ की पत्नी के पास कुल 53,03,869 रुपये की चल संपत्ति है। राजनाथ के पास है 68 हजार रुपये तो उनकी पत्नी के पास 37 हजार रुपये की नकदी है। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अपने पास 0.32 बोर की रिवाल्वर और एक डबल बैरल गन भी रखते हैं। इसी के साथ राजनाथ के पास 60 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपये है। उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोना (25 लाख रुपये) और साढे बारह किलो चांदी (5,60,000 रुपये) है।

ये भी पढ़ें- भाजपा व सपा को झटका, पूर्व सांसद और मंत्री ने थामा इस पार्टी का दामन, हुई बहुत बड़ी घोषणा

अचल संपत्ति में यह चीजें शामिल-

राजनाथ ने अपने हलफनामें में बताया है कि उनकी अचल संपत्ति 2.97 करोड़ रुपये के करीब है। इसमें 4.7518 हेक्टेयर कृषि भूमि जिसकी कीमत 1, 47, 30, 580 रुपये है। वहीं डेढ करोड़ रुपये लागत का विपुल खंड में उनका आवास है। उनपर कोई देनदारी नहीं है। वहीं उनकी आय के स्रोत में वेतन, भत्ते, पेंशन और कृषि भूमि शामिल है। गृहमंत्री गोरखपुर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं।

संपत्ति ब्यौरा-

2019-
चल संपत्ति- 1,64,58,260
अचल संपत्ति- 2,97,30,580
आपराधिक मामला- एक भी नहीं

2014-
चल संपत्ति- 1,02,40,729
अचल संपत्ति- 1,90,00,000