29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास को राज्यसभा भेज सकती है भाजपा

उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इनमें से 9 बीजेपी और एक सपा से है।

2 min read
Google source verification
kumar vishwas and malini awasthi.jpg

कुमार विश्वास और मालिनी अवस्थी

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर इस महीने के 27 तारीख को चुनाव होंगे। इसे लेकर राजनीतिक दलों में मंथन तेज हो गया है। आंकड़ों के हिसाब से भाजपा 10 में से 7 सीटों पर आसानी से जीत सकती है। वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 2 सीटों आ सकती है। बचे एक सीट पर दोनों पार्टियां जोड़ तोड़ और प्रथम वरीयता का सहारा लेते हुए जीतने की कोशिश करेंगे। भाजपा ने इन 10 सीटों के लिए 35 नामों का पैनल तैयार किया है। इसमें कुछ पुराने नाम और कुछ नए नाम दिल्ली भेजे जाएंगे।

सीएम आवास पर हुई बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीते 6 फरवरी को हुई बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में भाजपा ने 35 दावेदारों का एक लिस्ट तैयार किया है। यह लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। इस लिस्ट में कुछ पुराने नाम के साथ कई नए नाम शामिल किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी, विजयपाल सिंह तोमर का नाम है। इसके साथ दो और नाम पुराने हैं। बाकी नए नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं। संगठन से जुड़े लोगों को इस लिस्ट में वरीयता दी गई है।

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी के इर्द-गिर्द करवट लेने लगी यूपी की सियासत, ना सपा से दोस्ती ना बीजेपी से बैर

भाजपा जल्द जारी कर सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी तक बीजेपी अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी 7 और सपा 2 सीटें आसानी से जीत सकती है। बची एक सीट पर जोड़-तोड़ और प्रथम वरीयता के आधार पर बीजेपी जीतने की कोशिश में है। इसी के मद्देनजर पार्टी का पैनल 8 प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेगा। जिन 35 नामों का लिस्ट दिल्ली भेजा गया है। इसपर केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेश नेतृत्व फाइनल मुहर लगाएगा।

यह भी पढ़ें: सपा के फैसले से सियासी भंवर में फंसी स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य की राजनीतिक विरासत, बदायूं से धर्मेंद्र यादव को टिकट

बैठक में बड़े नामों पर हुई चर्चा
यूपी से जारी होने वाली राज्यसभा की सीटों में इस बार मशहूर कवि कुमार विश्वास और लोक गायिका मालिनी अवस्थी के नाम की भी चर्चा है। कुमार विश्वास के नाम की चर्चा लंबे समय से राज्यसभा भेजने को लेकर हो रही है। सूत्रों की मानें तो सीएम आवास पर कल हुई बैठक में बने पैनल में भी कुमार विश्वास के नाम की चर्चा हुई है। उनके नाम पर भी सहमति भी बनती हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही मालिनी अवस्थी के नाम पर भी चर्चा हुई है।

इन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा समाप्त
अभी जिन सीटों पर ये चुनाव होना है। उसमें बीजेपी के 9 तो सपा के 1 सदस्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है। बीजेपी खेमे से अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम,अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, सुधांशु त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव और विजय पाल तोमर का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। वहीं सपा की जया बच्चन का कार्यकाल समाप्त होगा।