
राखी सावंत ने रानी चटर्जी के लिए कह दिए ये शब्द ,जान कर चौंक जाएंगे आप,जारी कर दिया वीडियो
(Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) बॉलीवुड की फायर ब्रांड एक्ट्रेस और परफॉर्मर राखी सावंत ने भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद से उसके चर्चे खूब हैं। राखी ने रानी को लेकर कहा कि वे उसकी दोस्त है। स्वीटहार्ट है। (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) उनकी फ़िल्म आ रही है 'लेडी सिंघम', जो लॉक डाउन के बाद पहली बार उनकी रिलीज होने वाली फिल्म है। मैं आपसे अपील करूंगी कि आप उनकी फिल्म को जरूर देखें। राखी ने आगे कहा कि रानी चटर्जी रॉक्स।
लिंक : https://youtu.be/TNawApnzfbk
(Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) राखी सावंत की अपनी फैन फॉलोइंग हैं। ऐसे में राखी का रानी की फ़िल्म के लिए आगे आना फ़िल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा जानकारों का कहना है। फ़िल्म में पहले से ही 90 के दशक के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर नज़र आ रहे हैं, जिससे फ़िल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पहले से बनी हुई है। (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) यह फ़िल्म 22 तारीख को बिहार, झारखंड के साथ दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, मुंबई, गुजरात और ईस्ट पंजाब में भी रिलीज होने वाली है। इसको लेकर फ़िल्म का प्रोमोशन भी तेज कर दिया गया है।
(Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) आपको बता दें कि फ़िल्म 'लेडी सिंघम' वीमेन एम्पोवेर्मेंट पर आधारित फिल्म है। फ़िल्म 'लेडी सिंघम' का निर्माण विकास प्रोडक्शन से हुआ है। निर्माता सरला अशोक सरावगी और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) सह निर्माता राहुल शर्मा हैं। म्यूजिक एस कुमार का है। लिरिक्स एस कुमार, सुमित सिंह चंद्रवंशी और संतोष उत्पाती का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत महेश्वरी हैं।
Published on:
21 Apr 2022 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
