लखनऊ

आजम खान के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी पर राम गोपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

UP News: सपा नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर राम गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं।

less than 1 minute read
Sep 13, 2023
आईटी की रेड पर राम गोपाल बोले- हताश है बीजेपी

UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से जुड़े परिसर पर आज इनकम टैक्स ने छापे मारे हैं। ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और MP में कुछ जगहों पर चल रही है। यह कार्रवाई अल जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है। वहीं, इनकम टैक्स के छापे पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, "ऐसा लगता है दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं। आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पहले ही सैकड़ों, फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं। जहां तक IT के छापे की बात है तो मुझे नहीं लगता की आजम जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहां ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए... यह दुखद है।" उनके पास अपना कुछ भी नहीं है, यूनिवर्सिटी से संबंधित जो कुछ है, वह सार्वजनिक है। अगर लोग राजनीति में इतने छोटे स्तर पर गिर जाएंगे तो यह किसी के लिए भी सही नहीं होगा।

अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जाएंगे।

आजम के ठिकानों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात
आजम खान के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आयकर विभाग की कई टीमें अलग अलग जगहों पर छापेमारी में जुटी हैं।

Updated on:
13 Sept 2023 01:10 pm
Published on:
13 Sept 2023 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर