
मायावती पर हमलावर हुए पासवान, कहा - स्विज बैंक में जमा अपने रुपये का दो हिसाब
लखनऊ. स्विस बैंक में जमा भारतीयों के रुपयों में बढ़ोत्तरी से जुड़े बसपा सुप्रीमो मायावती के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पलटवार किया है। राजधानी लखनऊ में अपना दल की जन स्वाभिमान रैली में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए लोजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मायावती पहले खुद बताएं कि स्विस बैंक में उनका कितना रुपया जमा है। पासवान ने मायावती के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए पूछा था कि स्विस बैंकों में किन भारतीय का धन जमा है और यह बढ़ोत्तरी कैसे हुई है।
बसपा पर साधा निशाना
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा कि मायावती ने दलितों के नाम पर दलितों को शोषण करने का काम किया। जब वे सत्ता में रहती हैं तो तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार का नारा लगाती हैं। जब सत्ता में आ जाती हैं तो कहती हैं कि हाथी नहीं, गणेश है, ब्रहा, विष्णु, महेश है। पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार के दौरान एससीएसटी एक्ट को कमजोर करने का काम किया गया था। माया सरकार में यह शासनादेश जारी हुआ था कि इस एक्ट का दुरुपयोग होता है इसलिए मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी जांच करे और तभी गिरफ्तारी हो।
जातिवाद का किया विरोध
पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि जातिवाद ने इस देश को गुलाम बना कर रखा है। क्रांति वो करता है जो ऊंची जाति में पैदा होकर दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ता है। भगवान बुद्ध क्षत्रिय थे लेकिन उन्होंने सामाजिक विषमता के खिलाफ जिहाद छेड़ा था। दयानन्द सरस्वती ब्राह्मण थे। वीपी सिंह क्षत्रिय थे। वे न होते तो मंडल कमीशन का अता पता नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट ने दलितों के आरक्षण और प्रमोशन में रिजर्वेशन पर ज़रा भी इधर उधर किया तो हमारे पास हथियार है। हम अध्यादेश लाएंगे। जन स्वाभिमान रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर महेन्द्र नाथ पांडेय, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
Updated on:
02 Jul 2018 08:15 pm
Published on:
02 Jul 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
