12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंद ओझा और काजल राघवानी की केमेस्ट्री ने दिखाया कमाल, 1 मिलियन के पार हुआ ‘रण’ का टीजर

भोजपुरी सिनेमा के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा और एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रण’ को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। इसी बीच अब इनकी इसी मूवी का टीजर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।

2 min read
Google source verification
Rann Teaser Crosses One Million

Rann Teaser Crosses One Million

भोजपुरी सिनेमा के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा और एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रण’ को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। इसी बीच अब इनकी इसी मूवी का टीजर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने 13 लाख से ज्यादा व्यूज दिला दिए हैं। जारी किया गया टीजर महज 1 मिनिट 51 सेकेंड का ही है। लेकिन इसने दर्शकों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ दी है। फिल्म का टीजर वीडियो ऐक्शन के डबल डोज से भरा है और एक्टर आनंद ओझा का इसमें विकराल रूप देखने के लिए मिल रहा है, जो बुराइयों को खत्म करने का काम करते हैं। इसके साथ एक्ट्रेस काजल के साथ बीच थोड़ी-सी रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देख सकते हैं।

लिंकः https://youtu.be/zBiWb3Sjki8

ऐक्शन से भरपूर फिल्म

इस टीजर में आनंद ओझा का खतरनाक ऐक्शन, अलग-अलग लुक में भयानक तेवर काफी रोमांचित करने वाला है। साउथ ऐक्शन पैटर्न पर इस फिल्म का ऐक्शन डिजाइन किया गया है, जो इस फिल्म का ग्राफ आम भोजपुरी फिल्मों से अलग प्रस्तुत करता है। काजल राघवानी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। हरफनमौला अभिनेता देव सिंह एक अलग तेवर में दिख रहे हैं। फिल्म का टीजर इसके ट्रेलर और फुल मूवी को देखने के लिए दर्शकों को एक्साइटेड करता है। जब टीजर में इतना वैरिएशन है तो पूरी फिल्म कैसे बनी होगी। यह टीजर फिल्म के प्रति भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने वाला है। इस फिल्म का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर पहली बार निरहुआ, आम्रपाली, यामिनी सिंह की ‘लल्लू की लैला’ 5 मार्च को रिलीज

कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन प्रा.लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘रण’ के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्योति दिनेश पांडेय हैं। निर्देशक, ऐक्शन और लेखक चंद्रपंत हैं। फिल्म की कहानी और पटकथा चंद्रपंत ने लिखा है। गीतकार बिरेंद्र पांडेय और कुंदन प्रीत हैं। संगीत स्व० धनंजय मिश्रा का है. छायांकन महेश पौडेल का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, गमवीर बिस्ता, रामजी लामिछाने हैं. फिल्म के एडीटर अर्जुन जीसी हैं। वीएफएक्स सत्यम राणा, ट्रेलर एडीटिंग साहिल खान ने किया है।

यह भी पढ़ें: कपिल के शो पर आम्रपाली दुबे ने उन्हें ही बना दिया भाई, अभिनेत्री की हरकत पर कॉमेडियन की बोलती बंद

बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टाइल में बनाई गई है फिल्म

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टाइल में बनाई गई है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। कहानी के साथ साथ फिल्म के गानें भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगें।