
निःसंतान महिलाआें को बच्चे पैदा करने के नाम पर अपनी हवस का शिकार बनाने वाले बाबा परमानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बाबा रामशंकर उर्फ परमानंद को देवा इलाके के मित्रर्इ से पकड़ा। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गर्इ है।
बाबा परमानंद देवा क्षेत्र के हर्रर्इ में स्थित काली मां आश्रम चलाता था। हाल ही में बाबा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें बाबा की आवाज आ रही है। इसमें बाबा एक महिला को संबंध बनाने के लिए धमका रहा है। इससेेे पहले भी बाबा के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें बाबा को महिलाआें के साथ संबंध बनाते देखा जा सकता है।
कुछ दिनों पहले ही बाबा के ड्राइवर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि बाबा के आश्रम में देह व्यापार का धंधा होता है, जिसमें बाबा की पत्नी आैर बेटा भी शामिल है। साथ ही बाबा पर महिलाआें से दुष्कर्म करने आैर उसका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।
पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद से ही अपनी जांच शुरू कर दी थी। 11 मर्इ को एक महिला के साथ बाबा का वीडियो सामने आया आैर 12 मर्इ को हल्का पटवारी श्याम सुंदर बिंद ने बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी आैर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करवाया था। उसी के बाद से बाबा आैर उसके सहयोगी फरार थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा परमानंद पर 100 से ज्यादा महिलाआें को अपनी हवस का शिकार बनाने का आरोप है।
Published on:
24 May 2016 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
