18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप का आरोपी बाबा परमानंद गिरफ्तार, निःसंतान महिलाआें को बच्चे के नाम पर बनाता था शिकार

निःसंतान महिलाआें को बच्चे पैदा करने के नाम पर अपनी हवस का शिकार बनाने वाले बाबा परमानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

May 24, 2016

निःसंतान महिलाआें को बच्चे पैदा करने के नाम पर अपनी हवस का शिकार बनाने वाले बाबा परमानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बाबा रामशंकर उर्फ परमानंद को देवा इलाके के मित्रर्इ से पकड़ा। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गर्इ है।


बाबा परमानंद देवा क्षेत्र के हर्रर्इ में स्थित काली मां आश्रम चलाता था। हाल ही में बाबा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें बाबा की आवाज आ रही है। इसमें बाबा एक महिला को संबंध बनाने के लिए धमका रहा है। इससेेे पहले भी बाबा के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें बाबा को महिलाआें के साथ संबंध बनाते देखा जा सकता है।


कुछ दिनों पहले ही बाबा के ड्राइवर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि बाबा के आश्रम में देह व्यापार का धंधा होता है, जिसमें बाबा की पत्नी आैर बेटा भी शामिल है। साथ ही बाबा पर महिलाआें से दुष्कर्म करने आैर उसका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।

पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद से ही अपनी जांच शुरू कर दी थी। 11 मर्इ को एक महिला के साथ बाबा का वीडियो सामने आया आैर 12 मर्इ को हल्का पटवारी श्याम सुंदर बिंद ने बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी आैर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करवाया था। उसी के बाद से बाबा आैर उसके सहयोगी फरार थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा परमानंद पर 100 से ज्यादा महिलाआें को अपनी हवस का शिकार बनाने का आरोप है।