गया। जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, प्रेमी ने प्रेमिका को शादी के हसीन ख्वाब दिखाकर यौन शोषण का शिकार बनाया। आरोपी ने युवती से साल भर तक शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गयी तो उसने कन्नी काटना शुरु कर दिया। जब भी प्रेमिका उससे शादी की बात करती वह कहता किसका पाप पेट में लेकर घूम रही पहले यह तो बता।
यह सुनकर प्रेमिका रोने लगती और वह उसे छोड़कर भाग जाता। अपने प्यार की यह दुख भरी दास्तान वह किसे सुनाती? घरवालों से डरती थी कि उन्हें जब पता चलेगा तो वो जान से मार डालेंगे। वह बार-बार प्रेमी से शादी कर लेने की बात करती और वह उसका मजाक उड़ाता था।
एक दिन हिम्मत कर लड़की ने अपनी मां को यह बात बता दी, अपनी कुंआरी बेटी के मां बनने की बात सुनकर मां के तो होश उड़ गए, लेकिन अपनी बेटी के मासूम चेहरे को देखकर मां ने पिता से यह बात बता दी। पहले तो पिता गुस्से से लाल-पीला हुए लेकिन मौके की नजाकत समझ उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पीड़िता के पिता ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। पीड़िता संगीता ने बताया कि उसका प्रेमी औरंगाबाद जिले का रहने वाला है और वह अक्सर अपने ननिहाल शेरघाटी आता था।
इसी दौरान दोनों एक -दूसरे से मिले और बातचीत हुई फिर प्रेम हो गया। उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जब वह गर्भवती हो गई तो उसने विवाह करने से इंकार कर दिया। पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शेरघाटी थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।