महिला सहकर्मी ने एक्सिस बैंक के मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब बात शादी की आई तो बैंक मैनेजर मुकर गया। नीचे जाने पूरी खबर...
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक्सिस बैंक से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बैंक मैनेजर आकर्षण दीक्षित पर महिला सहकर्मी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नजदीकी थाने में इनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।
पुलिस का कहना है युवती एक्सिस बैंक में टेली कॉलर का काम करती है। इनका घर त्रिवेणीनगर तृतीय इलाके में स्थित है। युवती का आरोप है कि आकर्षण दीक्षित ने उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया।
युवती जब अक्टूबर में गोरखपुर जा रही थी, तब इस पर आकर्षण ने भी साथ चलने की बात कही और दोनों साथ गए। मामला यह है कि गोरखपुर के बबीना होटल में आकर्षण ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकाया। पीड़िता ने शनिवार को गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज कराया।
एसएसआई सतीश कुमार सिंह का कहना है कि वारदात का स्थल गोरखपुर है। इसलिए मामले की जाँच को गोरखपुर ट्रांसफर किया जाएगा।