
लखनऊ. बाजार में सिक्कों की बाढ़ और उन्हें जमा करने में बैंकों की आनाकानी ने बाजार में अराजकता की स्थिति पैदा कर रखी है। व्यापारी ग्राहकों से सिक्के नहीं ले रहे हैं और ग्राहक सिक्कों को खपाने के लिए परेशान है। हर रोज नए तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। इन सबसे निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बाजारों को राहत देने की तैयारी की है। आरबीआई ने इस सम्बन्ध में बैंकों को एडवाइजरी जारी करते हुए शाखाओं को सिक्का मेला लगाने के निर्देश दिए हैं। एक अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बाज़ारों में एक हजार करोड़ रूपये के सिक्के प्रचलित हैं।
आरबीआई ने जारी की है एडवाइजरी
आरबीआई ने सिक्कों के लेनदेन में आ रही समस्या को दूर करने के लिए बैंक शाखाओं पर सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस मेले का मकसद यह है कि बैंक शाखा स्तर पर खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा करेंगे। इसके साथ ही करेंसी चेस्ट के मुख्य प्रबंधकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बैंक शाखाओं से सिक्के जमा करने में आनाकानी न करें।
नोटबंदी से बाजार में हुई सिक्कों की भरमार
दरअसल नोटबंदी के दौरान नकदी संकट को देखते हुए बैंकों ने शाखाओं के जरिये खाताधारकों को भारी मात्रा में भुगतान सिक्कों में भी किया था। काफी समय तक सिक्के बाजार में दौड़ते रहे लेकिन सिक्कों की अधिकता होने के बाद बैंकों ने शाखाओं में सिक्के जमा करने में आनाकानी शुरू कर दी। इस नतीजा यह हुआ कि व्यापारी भी ग्राहक से सिक्के लेने से परहेज करने लगे। ऐसे में बाजार में एक तरह की अराजक स्थिति पैदा हो गई। सिक्कों के लेनदेन को लेकर कई जगह विवाद हुए और प्रशासनिक हस्तक्षेप तक की स्थिति पैदा हुई।
व्यापारी और खाताधारक हो रहे हैं परेशान
सिक्कों के लेनदेन से मनाही करने वाले व्यापारियों पर प्रशासन के कई बार कार्रवाई की चेतावनी जारी की लेकिन इसका असर नहीं हुआ क्योंकि बैंक सिक्के लेने से मना करते रहे और उन पर किसी तरह का दवाब नहीं बन सका। नाराज व्यापारियों ने प्रदेश भर में प्रशासनिक दफ्तरों पर प्रदर्शन किये। आरबीआई दफ्तर पर भी प्रदर्शन हुए। प्रदेश के कई जिलाधिकारियों ने सिक्के जमा करने के निर्देश दिए लेकिन हालात में कोई ख़ास सुधार नहीं आया।
शाखा स्तर पर आयोजित होंगे मेले
बाजार और बैंकों के विवाद में फंसी पूंजी को लेकर चिंतित आरबीआई ने इस समस्या को दूर करने के लिए नया कदम उठाया है। आरबीआइ ने बैंक शाखाओं और करेंसी चेस्ट को सिक्के लेने के निर्देश के साथ ही सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। बैंक अफसर बताते हैं कि एक हज़ार रूपये मूल्य तक के सिक्के पहले भी लिए जा रहे थे। अब आरबीआई के निर्देश के बाद शाखाओं में सिक्कों को जमा करने के लिए विशेष मेले आयोजित होंगे जिससे खाताधारकों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
Updated on:
25 Dec 2017 03:09 pm
Published on:
25 Dec 2017 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
