
होटल स्टाइल 'अलबेला' स्टफ्ड पनीर बनाएं घर पर, बस 10 मिनट में होगा तैयार
लखनऊ. पनीर एक ऐसी डिश है जो लगभग हर किसी को पसंद होती है। पनीर की तरह-तरह की डिश टेस्ट में वैरायटी के साथ ही कैल्शियम और प्रोटीन की भरपूर मात्रा देती है। किसी भी आयोजन में पनीर की सब्जी को जरूर रहती है। यह एक ऐसी सब्जी है जिसे मीठे और नमकीन दोनों ही रूप में खाया जाता है। आप पनीर को सादा, सब्जी की तरह खाएं या सैंडविच या फिर स्टफ कर खाएं, यह हर तरह से लाजवाब लगता है। और जब बात स्टफ पनीर की आई है, तो लखनऊ की नहीद खान ने बताया है कि स्टफ पनीर को घर पर ही होटल जैसे टेस्ट में कैसे बना सकते हैं।
स्टफ्ड पनीर के लिए सामग्री (दो से तीन लोगों के लिए)
चीज 250 ग्राम
टमाटर 500 ग्राम
तीन प्याज
एक शिमला मिर्च
धनिया
दो हरी मिर्च
नींबू
गार्लिट पेस्ट एक टेबलस्पून
शक्कर एक टेबलस्पून
मक्खन दो टेबलस्पून
आधा कप क्रीम
चिली पाउडर
नमक स्वाद अनुसार
अदरक
गरम मसाला एक टेबलस्पून
पनीर के फायदे
- पनीर कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत होता है। इसके सेवन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है।
- पनीर में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
- इसमें कई ऐसे खनिज होते हैं जिनकी शरीर को आवश्यकता होती है
- पनीर खाने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल का लेवल संतुलित रहता है।
Updated on:
24 Dec 2019 04:28 pm
Published on:
23 Dec 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
