20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Babu And Peon Job in UP: यूपी मेें आई भर्ती, एडेड जूनियर हाईस्कूलों में बाबू-चपरासी की होगी भर्ती

Babu And Peon Job in UP: यूपी में जूनियर हाईस्कूलों में बाबुओं और चपरासियों की भर्ती होगी। 3 हजार 49 सहायता प्राप्त जूनियार हाईस्कूलों में नियु‌क्ति होगी। आउटसोर्स और संविदा पर शिक्षा निदेशालय ने भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए शासन से अनुमति भी मांग ली थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Sep 18, 2023

cleark.jpg

संविदा पर ही बाबुओं व चपरासियों की भर्ती होगी। आउटसोर्स और संविदा पर भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार करके भेजा था। इसके लिए शासन से अनुमति भी मांगी थी। अब ऐसी जानकारी है कि इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी दिखाने के बाद संविदा नियुक्ति पर होने वाले खर्च और लगने वाले मानव संसाधन के साथ ही कई और जरूरी चीजों का एक एस्टिमेट तैयार कर भेजा जा रहा है।


पद में की गई कमी
साल 1988 के पहले तक इन स्कूलों में क्लर्क के लिए एक पद और चपरासी के लिए तीन पद थे। अगर छात्र 500 से अधिक हो गए तो दो क्लर्क रखने का नियम था। 1988 के बाद 3 चपरासी के पद में कमी लाते हुए इसे 2 कर दिया गया।


स्कूल संचालन में असुविधा
2018 में लिपिक व बाबू के पद को खत्म करने का निर्णय लिया गया जिसके बाद सेवानिवृत्ति की वजह से कई कई स्कूल बिना बाबू और चपरासी के ही रह गए जिससे स्कूल में कई तरह की मुश्किल भी आने लगी। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ मंडलीय के अध्यक्ष हैं नंदलाल त्रिपाठी, जिन्होंने जानकारी दी कि मानकों के हिसाब से लिपिक व अनुचर को नियुक्त करना जरूरी है। साल 2018 के बाद से ही अनुचर और लिपिक नहीं होने से स्कूल संचालन में असुविधाएं आ रही हैं।


प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की भर्ती

यूपी के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों से जुड़ी एक और अहम बात ये है कि यहां प्रधानाध्यापकों के साथ ही सहायक अध्यापकों के ऐस 1894 पद है जिन पर भर्ती कानूनी विवाद की जद में है। हालांकि दो साल पहले हाईकोर्ट के आदेश पर इस भर्ती को शुरू किया गया था। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन साल 2021 के 17 अक्तूबर किया गया। 15 नवंबर 2021 को परीक्षा के घोषित परिणाम छह सितंबर 2022 को संशोधित करना पड़ा जिसके लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया था। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने याचिकाएं दाखिल की जो कि फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं।