
UPPSC ने निकाली बंपर भर्ती, 1.5 लाख रुपए मिलेगी सैलरी, जल्दी करें
UPPSC RO-ARO Recruitment 2023: बेरोजगार बैठे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यूपी लोक सेवा आयेग की ओर से सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की सीटों पर भर्ती के लिए आवेदन को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं। उत्तर प्रदेश में ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए आज यानी 9 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर तय की गई है। वहीं, इस भर्ती के लिए आयोजन होने वाली परीक्षा कि तारीख आयोग कि तरफ से अभी नहीं बताई गई है। भर्ती से संबंधित आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और आयु की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
एप्लीकेशन फीस और आयु सीमा का विवरण
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग कि तरफ से मांगे गए सभी योगताओं को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग और OBC, EWS उम्मीदवारों को 125 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देने होंगे। वहीं, SC, ST वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस के रूप में 95 रुपए तय किए गए हैं और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो, इस इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधितकम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधितकम आयु में छूट प्रदान की जाएगी, जिसे आप आयोग की तरफ से जारी आधिकारिक नोटीफिकेशन में पढ़ सकते हैं।
इस प्रकार करें ऑनलाइन आवेदन
Published on:
09 Oct 2023 04:14 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
