
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों की भर्ती के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। इन एडेड स्कूलों में लिपिकों के 1,621 पद खाली हैं। इन खाली पदों पर क्लर्को की भर्तियां शुरू की जाएंगी। इसी कड़ी में शिक्षा निदेशालय ने सभी 18 मंडलों में खाली पड़े पदों की जानकारी जुटाई है। जिसके बाद रिपोर्ट को शासन के पास भेज दिया गया है। दरअसल सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में बाबुओं की भर्ती में प्रबंधक रुचि नहीं ले रहे। लेकिन अब पीईटी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है।
13 साल बाद क्लर्कों की भर्तियां शुरू
बता दें कि एडेड स्कूलों में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी के आधार पर करीब 13 साल बाद फिर से क्लर्कों की भर्तियां शुरू की जाएंगी। इस पर बात करते हुए विशेष सचिव डॉ. वेदपति मिश्र ने बताया कि उन्होंने पिछली 4 जुलाई को स्कूलों में क्लर्कों की चयन पक्रिया संबंधी शासनादेश जारी किया था। प्रबंधतंत्र को 19 सितंबर तक विज्ञापन जारी कर आवेदन लेना है और आवेदक अभ्यर्थियों की मेरिट सूची पीईटी के आधार पर तैयार करनी है।
टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन
वहीं एक पद के लिए दस आवदेनकर्ता को आमंत्रित करते हुए उसका कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की सूची 28 नवंबर तक डीआईओएस को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि एडेड स्कूलों में क्लर्कों के खाली पड़े पदों की भर्ती को लेकर प्रबंधक न तो सामने आ रहे हैं, न ही इसकी सूचना दे रहे हैं। इसका कारण है कि पहले प्रबंधक स्वयं नियुक्ति करते थे। जिससे उनपर मनमानी और लेन-देन का आरोप लगता था। लेकिन नौ साल पहले इन भर्तियों पर रोक लगा दी गई।
Published on:
06 Sept 2022 10:53 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
