
आईएमडी ने आज पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जरी किया है
heavy rain warning:मानसून विदाई में देरी के साथ ही लोगों के लिए आफत भी बनता जा रहा है। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पिछले 15 दिन से बंद चल रहा है। अल्मोड़ा-नैनीताल हाईवे भी क्वारब पुल के पास पहाड़ दरकने से आए दिन बंद हो रहा है। राज्य में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। इसी बीच आईएमडी ने आज यानी शुक्रवार को भी राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज बागेश्वर जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।साथ ही चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक इन जिलों में आज अति तीव्र दौर की बारिश की संभावना है।
भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में पहाड़ दरकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।रात से हुई भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे खांकरा और नरकोटा के बीच सम्राट होटल के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया। हाईवे बंद होने की सूचना पर एनएच लोनिवि के साथ ही पुलिस एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। मगर पहाड़ी से लगातार पत्थर व बोल्डर गिरने के कारण जेसीबी मलबा नहीं हटा सकी। इधर, चीन सीमा को जोड़ने वाला टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच भी कई दिनों से बंद चल रहा है।
आईएमडी ने उत्तराखंड में 30 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।आज पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। संभावना जताई जा रही है कि 30 सितंबर के बाद बारिश थमते ही मानसून लौट जाएगा। उसके बाद राज्य में मौसम साफ हो जाएगा। इधर, बारिश से राज्य में जन-जीवन पटरी से उतर चुका है। सर्वाधिक परेशानी पहाड़ के जिलों के लोग उठा रहे हैं।
चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क का आए दिन बंद होने से लोगों में आक्रोश का माहौल है। पिछले 15 दिन से सड़क बंद होने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सामरिक सड़क बंद होना सरकार की नाकामी है। कहा कि तीन जिलों की लाइफलाइन यह सड़क आए दिन बंद होने से पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर की जनता परेशानी से जूझ रही है। सरकार को डेंजर जोन का स्थायी ट्रीटमेंट करना चाहिए।
Updated on:
27 Sept 2024 04:28 pm
Published on:
27 Sept 2024 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
