
Relief to Shikshamitra UP Government will start Recruitment of Posts
लखनऊ. Relief to Shikshamitra UP Government will start Recruitment of Posts. लंबे समय से भर्ती पूरी होने का इंतजार कर रहे शिक्षामित्रों के लिए राहत भरी खबर है। योगी सरकार (UP Government) सबसे अधिक पदों की भर्ती (Teacher Recruitment) शुरू करने जा रही है। यूपी सरकार प्राइमरी स्कूलों में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती पूरी करने के बाद खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। योगी सरकार की इस घोषणा के बाद उन शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी जिन्हें पिछली भर्ती में जगह नहीं मिल पाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षामित्रों को एक और मौका दिए जाने के आदेश दिया है। शिक्षामित्रों की भर्ती अगले आदेश में होगी और उन्हें पहले की तरह वेटेज दिया जाएगा। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 शिक्षक भर्ती की शीर्ष कोर्ट में सुनवाई के दौरान हलफनामा दिया था कि विभाग में 51,112 शिक्षकों के पद खाली हैं। शिक्षामित्रों के पक्ष में फैसला आने पर भर्ती पूरी होने के बाद भी नियुक्ति दी जाएगी। हालांकि फैसला शिक्षामित्रों के हक में नहीं आया। उधर, 68500 भर्ती में करीब 23 हजार पद खाली हैं। दोनों रिक्त पदों को जोड़कर योगी सरकार सबसे अधिक पदों की भर्ती घोषित हो सकती है।
तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
मुख्यमंत्री योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में खाली पड़े पदों की भर्ती के विवरण जुटाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। चेयरमैन, राजस्व परिषद की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में सचिव, बेसिक शिक्षा और सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद बतौर सदस्य शामिल होंगे। शिक्षक-छात्र अनुपात को बल देते हुए योगी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सतत नियोजित कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में विद्यालयों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के साथ-साथ नवीन पदों का सृजन भी की जानी चाहिए।
एक लाख 15 हजार को नियुक्ति
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की 68500 भर्ती में पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलने वाली है। इसके बाद यह शिक्षक भर्ती पूरी हो जाएगी। इसी के साथ 69000 पदों की शिक्षक भर्ती के लिए तीन चरणों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के बाद भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी। दोनों भर्तियों में करीब एक लाख 15 हजार से अधिक को नियुक्ति मिली है।
Published on:
06 Sept 2021 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
