26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day 2022 Wishes : गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को भेजें ये संदेश

आज 26 जनवरी यानि गणतन्त्र दिवस है। आज ही के दिन सन् 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए गणतंत्र दिवस के देशभक्ति से भरे संदेश (Republic Day Wishes) भेज सकते हैं।

2 min read
Google source verification
repuRepublic Day 2022 Wishes : गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को भेजें ये संदेशblic_day.jpg

Republic Day 2022 Wishes : गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को भेजें ये संदेश

Republic Day 2022 Wishes : आज 26 जनवरी यानि गणतन्त्र दिवस है। आज ही के दिन सन् 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में झंडा फहराया जाता है। हर जगह देशभक्ति की झलक देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को गणतन्त्र दिवस की बधाई वाले मैसेज भेजते हैं। तो इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए गणतंत्र दिवस के देशभक्ति से भरे संदेश (Republic Day Wishes) भेज सकते हैं।

1. जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता… Happy Republic Day 2022

2. हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा, याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा. Happy Republic Day

3. फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती, इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है… 26 जनवरी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

4. बता दो आज इन हवाओं को, जला कर रखो इन चिरागों को, लहू देकर जो ली आजादी, टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को. गणतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाएं

5. देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है वंदे मातरम !

6. न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7. मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर, महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल… जय हिंद गणतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाएं

8. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नहीं, भारत मां के लिए ही हर सांस रहे. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की शायरियों के जरिए दोस्तों को दें बधाइयां