
आरबीआई ने यूपी के ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, RTGS और NEFT पर नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज
लखनऊ. भारतीय रिजर्व बैंक ने आम जनता के सुविधा देते हुए बड़ा तोहफा दिया है। आम जनता को सहूलियत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे अन्य सभी राज्यों में आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) पर बैंको की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेस को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के सभी बैकों के मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि इसका लाभ ग्राहकों को देना सुनिश्चित करें। अन्य बैंकों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
लखनऊ के रहने वाले उज्जवल यादव ने बताया कि अब ग्राहकों को बैंकों की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेस नहीं चुकाने पड़ेंगे। ऐसे में आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) करना और भी सस्ता हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले से ग्राहकों को काफी राहत मिली है। क्योंकि जो लोग आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से लाखों में पैसा ट्रांसफर करते थे। उनके द्वारा लाखों में पैसा ट्रांसफर करने पर बैंक कुछ अतिरिक्त चार्ज लेता था। जो कि अब नहीं देना होगा।
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी का भी ऐलान किया है जिसमें रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की गई है। भारतीय रेपो रेट को 6.0 प्रतिशत से घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया है। यानि उसने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 प्रतिशत से घटाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक द्वारा यह लगातार तीसरा मौका है जबकि उसने ब्याज दर घटाई हैं।
दरअसल, रेपो रेट में कटौती से बैंकों के धन की लागत कम होगी और वह आगे अपने ग्राहकों को सस्ता कर्ज दे पाएंगे। आने वाले दिनों में इससे होम लोन, ऑटो लोन और दूसरे और भी कई तरह के कर्ज सस्ते हो सकते हैं। रेपो रेट वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक दूसरे वाणिज्यक बैंकों को अल्पावधि के लिये नकदी उपलब्ध कराता है।
Published on:
06 Jun 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
