में। यहां Accounting Department जैसे महत्वपूर्ण विभाग में सहायक लेखाकार जैसे अहम पद पर Retired Clerk तैनात है। यही नहीं संपत्ति समिति और Tax Department जैसे अहम विभागों में भी रिटायर कर्मियों की दोबारा से तैनाती दे दी गई। सहायक लेखाकार शत्रुध्न, समिति विभाग में अनूप श्रीवास्तव, संपत्ति विभाग में सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग में मन्नी लाल, कर विभाग में राम लखन कुशवाहा, छेदी लाल पटेल, श्रवण पांडेय, हरि शंकर, जगदीश यादव कई साल पहले रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद भी वे अपने पदों पर बने हुए हैं। हाल ही में नगर अभियंता के पद से रिटायर हुए मलय कुमार धर भी फिर से ड्यूटी बजा रहे हैं।