
Armed license suspended for election
लखनऊ. अगर आप शस्त्र लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आवेदन करने से पहले जान लें कि शस्त्र लाइसेंस के आवेदन के लिए आपको कितनी फीस चुकानी पड़ेगी। अगर आप शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। इसके साथ ही जिन लोगों ने शस्त्र लाइसेंस पर रोक लगने पहले आवेदन किया था उन लोगों को भी अब शस्त्र लाइसेंस के लिए नया आवेदन करना होगा। योगी सरकार के आदेश पर रोक हटाने के साथ ही पहले से किए गए सभी पुराने आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
कारतूसों की संख्या 25 से बढ़कार 200 कर दी
शासन द्वारा अभी तक रिवॉल्वर और पिस्टल धारकों को हरसाल 25 कारतूस ही दिए जाते थे लेकिन अब योगी सराकर ने कारतूसों की संख्या 25 से बढ़कार 200 कर दी है। वहीं रायफल धारकों की कारतूस की सीम 75 की गई है। शस्त्र खरीदने वाले लोग पहली बार में 100 कारतूस एक साथ ले सकते हैं। जबकि शेष 100 कारतूस खरीदने पर आपको खोखे भी वापस करने की कोई जरूरत नहीं हैं। पुराने लाइसेंस धारकों को नए कारतूस खरीदने पर 80 फीसद खोखे वापस करने पड़ेंगे।
जानिए क्या होगी शस्त्र लाइसेंसों की फीस
रिवॉल्वर व पिस्टल की फीस
एनएससी फीस - 50,000
रायफल क्लब फीस - 4000
स्टैंप के लिए फीस - 2000
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 500
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 500
कुल फीस - 58,000
रायफल की फीस
एनएससी फीस - 30,000
रायफल क्लब फीस - 4000
स्टैंप के लिए फीस - 1500
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 500
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 500
कुल फीस - 37,500
डबल बैरल बंदूक की फीस
एनएससी फीस - 20,000
रायफल क्लब फीस - 3500
स्टैंप के लिए फीस - 1000
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 250
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 250
कुल फीस - 26,000
सिंगल बैरल बंदूक की फीस
एनएससी फीस - 10,000
रायफल क्लब फीस - 3500
स्टैंप के लिए फीस - 1000
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 250
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 250
कुल फीस - 16,000
Updated on:
15 Oct 2018 09:27 am
Published on:
13 Oct 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
