24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022: दो अक्टूबर को जारी हो सकता है रालोद का चुनावी संकल्प पत्र, किसान और महिलाओं पर होगा फोकस

जयंत चौधरी की पार्टी रालोद भी अब चुनावी मैदान में उतर गई है, रालोद के प्रदेश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की रालोद अपना संकल्प पत्र तैयार कर रही है और दो अक्टूबर को यह जारी किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Arsh Verma

Sep 11, 2021

Akhilesh yadav jayant chaudhary mayavati

अखिलेश यादव जयंत चौधरी और मायावती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर लगभग सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) भी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने कहा है कि बीजेपी सरकार से किसान, नौजवान, महिलाएं और छात्र सभी वर्ग परेशान हैं। उनका कहना है की सरकार लगातार किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। इसको लेकर पार्टी एक लोक संकल्प पत्र तैयार कर रही है जिसमें इन सभी वर्गों की समस्याओं को शामिल किया जाएगा। लोक संकल्प पत्र एक तरह से रालोद का चुनावी घोषणा पत्र होगा और रालोद के मुखिया दो अक्टूबर को लखनऊ में इसे जारी करेंगे।

रालोद सिर्फ किसानों की

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि रालोद पश्चिम में जाट-मुस्लिम गठजोड़ बना रहा है लेकिन हम कह रहे हैं कि यह जाट- मुस्लिम नहीं बल्कि रालोद- किसान गठजोड़ है जो सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगा।

योगी सरकार पर लगाया आरोप

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने सरकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दावे जमीन पर दिखाई नही देते है, आज तक सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुई, और पिछले साढ़े चार साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया सरकार सिर्फ भाषणबाजी और नारेबाजी करती है।

सपा और रालोद के गठबंधन की रफ्तार तेज

मसूद अहमद ने कहा की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय प्रमुख चौधरी जयंत सिंह के बीच बातचीत में गठबंधन को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। रही बात सीटों की तो उसमें कोई अड़चन नहीं आएगी। समय आने पर और समय रहते ही इस पर भी अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।