बताते चलें कि 13 नवंबर 2014 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ नगरीय क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों में क्लीन यूपी ग्रीन यूपी अभियान के तहत साफ़-सफाई और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की। जिसके बाद 12 फरवरी 2015 को मुख्यमंत्री ने केजीएमयू, एसजीपीजीआई सहित शहरी क्षेत्र के 9 अस्पतालों को अभियान में शामिल किया। अभियान में प्रथम स्थान पाने वाले को 50 लाख, दूसरे को 30 और तीसरे को 20 लाख रुपये का पुरस्कार देने की बात कही गयी थी।