
Atiq-Ashraf Murder Case : अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर केस में नया किरदार सामने आया है। अतीक के हत्यारों को जिगाना पिस्टल देने के मामले में अब गैंगस्टर रोहित मोई का नाम सामने आया है। रोहित मोई इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। उससे भी पूछताछ हो सकती है। माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ मर्डर केस में लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब इस हत्याकांड में नया नाम गैंगस्टर रोहित मोई का आया है। रोहित मोई तिहार जेल में बंद है।
दावा किया जा रहा है कि अतीक- अशरफ के हत्यारे सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को जगाना पिस्टल रोहित मोई के इशारे पर ही उपलब्ध कराया गया। सवाल यहां यह खड़ा हो रहा है कि रोहित मोई आखिर अतीक अहमद की हत्या क्यों कराना चाहता था?
इन सवालों का जवाब जानने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम तिहाड़ जेल में बंद रोहित मोई से पूछताछ कर सकती है। जल्द ही यूपी एसटीएफ की टीम के तिहाड़ जेल जाकर पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है।
आइए जानते हैं कौन है रोहित मोई?
रोहित मोई दिल्ली का गैंगस्टर है। वह जितेंद्र गोगी के गिरोह में शामिल होकर जुर्म की दुनिया में अपना कदम रखा था। नीरज बवानिया सिंडिकेट और जितेंद्र गोगी के बीच दबदबे को लेकर तनातनी चलती थी। इसी बीच बवानिया गिरोह ने रोहिणी कोर्ट के भीतर जितेंद्र गोगी की हत्या करवा दी थी। गैंग के सरगना गोगी की हत्या के बाद रोहित मोई का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ाव बढ़ गया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एक से बढ़कर एक गैंगस्टर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग गिरोह में संदीप उर्फ काला जठेड़ी, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, रोहित मोई, हाशिम बाबा, प्रिंस तेवतिया, अशोक प्रधान, राजेश बवानिया जैसे गैंगस्टर रहे हैं। गोगी की हत्या के बाद रोहित मोई उभरकर सामने आया। गोगी गैंग में रोहित मोई की पकड़ बढ़ी तो उसने हथियारों की सप्लाई का काम शुरू कर दिया। वह सीधे लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में रहा है। जिगाना पिस्टल की सप्लाई का कार्य उसके जरिए होता रहा है। जेल से वह अपना सिंडिकेट चला रहा है।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहा है रोहित
मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इंस्टाग्राम पर रोहित मोई खासा एक्टिव रहा है। वह अपनी तस्वीरें लगातार अपडेट करता रहा है। इंस्टाग्राम पर उसके करीब 7 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। रोहित मोई को जगाना पिस्टल का सबसे बड़ा सप्लायर माना जाता है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। ऐसे में यूपी एसटीएफ की नजर हथियार सप्लायर पर लगी हुई है। एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल जा सकती है।
Published on:
02 May 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
