21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदरक नहीं जहर खा रहे हैं आप! खरीदते समय ऐसे करें असली नकली की पहचान

Fake Ginger: यूपी में आप भी कहीं अदरक के नाम पर जहर तो नहीं खरीद रहें? ऐसा इसलिए क्योंकि बाजारों में नकली अदरक की जमकर बिक्री हो रही है, जो एकदम असली अदरक की तरह दिखती है। लेकिन न तो उसमें अदरक के गुण होते हैं और न ही स्वाद। इस परिस्थिति में ऐसे करें असली नकली की पहचान

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Dec 22, 2023

fake_ginger_news_.jpg

Fake Ginger: अदरक से भला कौन अपरिचित है। सर्दी हो या गर्मी हर एक के किचेन में अदरक देखने को मिल जाएगा। लोग थके हारे काम से वापस लौटते हैं और एक अदरक वाली चाय मिल जाए तो मिनटों में थकान दूर और दिमाग तरो-ताजा हो जाता है। इसके साथ ही सब्जियों में भी स्वाद और सेहत को ध्यान में रखते हुए अदरक का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, आजकल यदि आप बाजार से अदरक खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजारों में नकली अदरक की जमकर बिक्री हो रही है, जो एकदम असली अदरक की तरह दिखती है। इस फर्जी अदरक में न तो अदरक के असली गुण हैं और न ही स्वाद। देखने में यह नकली अदरक बिल्कुल असली अदरक की तरह ही लगता है। अगर ध्यान से न देखा जाए तो इस नकली अदरक की पहचान कोई आसानी से नहीं कर सकता। बाजारों में विक्रेता इसे सुखाकर सोंठ के रूप में भी बेच रहे हैं।

कोरोना काल के बाद अदरक का महत्व और अधिक बढ़ गया है। लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अदरक ले रहे हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि अब बाजार में नकली अदरक की खेप उतारी जा रही है। ऐसे में आप बाजार से जो अदरक खरीदकर ला रहे हैं वह कितनी किफायती और सेहतमंद है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। अब सवाल यह उठता है कि असली-नकली अदरक की पहचान कैसे की जाए? ताे चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी अदरक सबसे अच्छी होती है और बाजार में कितने प्रकार की अदरक बेची जा रही है। इस बारे में हमने मेरठ के अदरक व्यापारी सुनील से बात की तो उन्हाेंने बताया किस तरह से बाजार में नकली अदरक बेची जा रही है। और कैसे व्यापारी लोगों को अदरक के नाम पर जंगली पेड़ का जड़ बेच रहे हैं।

अदरक खरीदने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
सुनील ने बातचीत के दौरान बताया कि जब आप बाजार से अदरक खरीदने जाएं तो खुद अदरक का चुनाव करें। खरीदते समय यह ध्यान रखें कि अदरक की त्वचा पतली हो, जिसमें नाखून गड़ाकर देखेंगे तो त्वचा कट जाएगी। अब इसे सूंघकर देखें और परखें की इसकी तीखी खुशबू है या नहीं। अगर खुशबू तीखी है तो अदरक असली है और नहीं तो समझ जाएं कि आपकों अदरक की जगह कुछ और दिया जा रहा है।

बाजार में मिल रही पहाड़ी जड़
दरअसल, उत्तराखंड के ऊपरी भाग में एक पेड़ होता है, जिसे तहड़ कहा जाता है। इस पेड़ की जड़ करीबन अदरक जैसी ही होती है। आयुर्वेद में इसको पहाड़ में अदरक के रूप में जाना जाता है। लेकिन, यह असली अदरक जैसा काम नहीं करती है। सूखकर यह बिल्कुल अदरक जैसी ही नजर आती है और असली अदरक से बेहद सस्ती पड़ती है। और कम समय में मुनाफ कमाने के चक्कर में व्यापारी बाजारों में इसे भी अदरक बताकर बेचते हैं।

इस तरह करें असली-नकली की पहचान
अदरक व्यपारी सुनील ने बताया कि देशी अदरक की पहचान करना बेहद असान है। यह बारीक चाल की होती है। इसकी पहचान खुशबू और अदरक में पड़ने वाली जाली से भी की जा सकती है। जब भी आप बाजार से अदरक लेने जाएं तो हमेशा उसे अच्छी तरह सूंघे। असली अदरक में तेज और तीखी गंध मौजूद होती है, जो नकली अदरक में नहीं होती। वहीँ देशी अदरक ज्यादा दिन तक घर में नहीं रखी जा सकती जबकि विदेशी व हाइब्रिड अदरक कई दिनों तक घर में रखा जा सकता है। यह जितनी पुरानी होगी उतना ही इसका स्वाद और गुण बढ़ेगा। अदरक जितना जलीदार और रेशेदार होगा वह उतनी ही गुणकारी और स्वाद वाली होगी। सुनील का कहना है कि अदरक खरीदने से पहले उसकी गंध और स्वाद देख लेना चाहिए।