लखनऊ

ये है Purvanchal Expressway का रूट, जानें कितनी देर में कहां का तय होगा सफर

एक्सप्रेस गाजीपुर को लखनऊ से जोड़ेगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) लखनऊ सुल्तानपुर राज्य मार्ग पर चांदसराय गांव से निकलेगा जो बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ से होकर गाजीपुर जिले के हलदरिया गांव पर खत्म होगा।

less than 1 minute read
Nov 16, 2021

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद लोगों गाजीपुर से राजधानी लखनऊ होते हुए नोएडा और दिल्ली का सफर करना आसान हो जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किलोमीटर है और इसे छह लेन का बनाया गया है भविष्य में इसके आठ लेन का किया जा सकता है।

एक्सप्रेस गाजीपुर को लखनऊ से जोड़ेगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ सुल्तानपुर राज्य मार्ग पर चांदसराय गांव से निकलेगा जो बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ से होकर गाजीपुर जिले के हलदरिया गांव पर खत्म होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मदद से गाजीपुर से लखनऊ का सफर चार घंटे से साडे चार घंटे में पूरा किया जा सकेगा। जिसके बाद लखनऊ से आगरा का समय तान घंटे से साढ़े तीन घंटे में पूरा होगा।आगरा से नोएडा का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा सकेगा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शूरू होने के बाद अब गाजीपुर से नोएडा का समफर नौ से दस घंटे में पूरा किया जा सकेगा। यूपी में वर्तमान में तीन एक्सप्रेसवे संचालित है जिससे लोगों को अब परिवहन में काफी सुगमता होगी व लोग कम समय में आरामदायक सफर कर सकेंगे।

Updated on:
16 Nov 2021 05:17 pm
Published on:
16 Nov 2021 01:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर