सुलभ आवास योजना के आरडब्ल्यूए द्वारा कालोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गयी थी। उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी। इन टीमों द्वारा सुलभ आवास योजना के अलग-अलग ब्लाॅकों में जाकर सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले। उपाध्यक्ष ने इसकी समीक्षा करते हुए कार्यवाही के लिए आदेश जारी किये हैं।
उत्तर प्रदेश में अभी तक मानसून का असर देखने को नहीं मिला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में कहीं पर अधिक तो कहीं पर कम बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। अभी तक के मौसम को देखें तो मानसून सुस्त रहा है। हालाकी, जुलाई 8 अगस्त महीने में बारिश की संभावनाएं हैं।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत तमाम शहरों को खूबसूरत बनाने का काम किया जा रहा है। इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है। आने वाले दिनों में राजधानी लखनऊ के सभी वार्डों में स्थित एक पार्क में हेल्थ कियॉस्क की स्थापना की जाएगी जहां पर लोग अपनी चिकित्सकीय जांच करा सकेंगे।
अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस की ओर से पॉलीगन सिस्टम को लागू किया गया है। पालीगन सिस्टम के तहत राजधानी लखनऊ में एक ऐसी व्यवस्था तैयार की गई है जिसके तहत यदि राजधानी लखनऊ में अपराधी द्वारा किसी अपराध को किया जाता है तो उसके द्वारा लखनऊ को छोड़कर फरार होना आसान नहीं होगा। पालीगन प्लान के तहत एक ऐसी योजना तैयार की गई है जिसके तहत पूरे शहर को इस तरह से कनेक्ट करते हुए सुरक्षित बनाया गया है कि अपराधी अपराध करने के बाद शहर से नहीं भाग सकेगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण समय-समय पर योजनाएं शुरू कर जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य करता है। इन दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत बने फ्लाइट के आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं। अगर आप लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं के तहत फ्लैट लेना चाहते हैं तो आप पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाई है वहीं बहुजन समाज पार्टी का वोट बैंक भारतीय जनता पार्टी की ओर खिसकता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में जयंत चौधरी अनुसूचित जाति वर्ग के वोटर के लिए एक विकल्प बनने की तैयारी कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में दलित वर्ग के वोट को अपने साथ जोड़ सकें इसके लिए अभी से जयंत चौधरी प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। जयंत चौधरी अपने इस फरमान के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दलित वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
share certificate for sugarcane farmers उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath)ने गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को बिचौलियों व भ्रष्टाचार से बचाने के लिए अंश प्रमाण पत्र का वितरण किया है अंश प्रमाण पत्र(share certificate) के वितरण के बाद अब किसान के पास सीधे तौर पर गन्ना बिक्री की पर्ची पहुंच जाएगी। ऐसे में किसानों से सस्ती दर पर गन्ना खरीदने वाले बिचौलियों पर लगाम लगेगी और किसानों को गन्ना की अच्छी कीमत मिल सकेगी।
सोमवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 50 दशमलव 10 लाख गन्ना किसानों को शेयर सर्टिफिकेट दिया गया है प्रदेश में 40 जिलों की 168 सहकारी गन्ना विकास समिति ओं और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से आने वाले किसानों को शेयर सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिया गया जहां लखनऊ में किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्टिफिकेट दिए तो वही जिलों में कार्यक्रम का आयोजन कर डीएम व सीडीओ द्वारा किसानों को शेयर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए गए हैं।
Petrol and Diesel Rate Today: पेट्रोल व डीजल की कीमतें तेल कंपनियों कि ओर से हर रोज जारी की जाती है। आज यानी कि 30 मई को भी कंपनियों कि ओर से पेट्रोल व डीजल की कीमतें जारी कर की गईं हैं। जारी की गईं कीमतों के तहत पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यूपी में पेट्रोल 96.57 व डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर दी दर से बेचा जा रहा है। हालांकि, प्रदेश के शहरों में कीमते माइनर रेट से अलग हैं। वैश्विक स्तर पर बढ़ी तेल की की कीमतों से जहां एक ओर जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं तेल कंपनियों को फायदा हो रहा है।
मडियांव कोतवाली क्षेत्र में कई उपद्रव गुट हैं यह वर्चस्व कायम रखने के लिए अक्सर वारदात करते हैं। जयसूर्या और रोहित भी इन्हीं में से एक हैं। आरोपी के खिलाफ डकैती का मुकदमा भी दर्ज है। लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी रोहित दोस्तों के साथ अक्सर देर रात तक मोहल्ले में हंगामा करता है। नशे में गाली देते हुए स्थानीय लोगों को परेशान करता है।