
लखनऊ. अगर आप लखनऊ में घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एक बार लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में तैयार की गई योजनाओं के तहत मिल रहे फ्लैटों के बारे में जरूर विचार करना चाहिए। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी तमाम योजनाओं के तहत बनाए गए फ्लाइट की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन खोले हैं। ऐसे में अगर आप लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं के फ्लैट को खरीदना चाहते हैं तो आप तत्काल प्रभाव से लखनऊ विकास प्राधिकरण की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह फ्लैट आवेदक को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवंटित किए जाएंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से गोमती नगर चिनहट गोसाईगंज आलमबाग सरोजिनी नगर में अनेक योजनाओं के तहत खूबसूरत व शानदार फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ्लैटों की बिक्री के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। इस बार लखनऊ विकास प्राधिकरण इन फ्लैटों का आवंटन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कर रहा है।
एकमुश्त नहीं देना होगा पैसा
लखनऊ विकास प्राधिकरण के इन फ्लैट की खास बात यह है कि इन फ्लाइट के आवंटन के बाद आपको एक मुस्त पैसे का भुगतान नहीं करना होगा। फ्लैट को लेने के लिए आपको पहली किस्त का भुगतान करना होगा जिसके बाद फ्लैट आपको आवंटित कर दिया जाएगा और आप फ्लैट में रहने के लिए कब्जा ले सकते हैं। जिसके बाद आपकी किस का निर्धारण कर दिया जाएगा कब्जा लेने के बाद आप एलडीए को किस में फ्लैट का भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास एकमुस्त धन नहीं है वह एलडीए की योजनाओं के तहत फ्लैट खरीद सकते हैं।
फ्लैट की कीमत कम करने की तैयारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में तैयार किए गए फ्लाइट की कीमतों को कम करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक फ्लाइट की कीमत को कम करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया हालांकि पिछली बोर्ड बैठक में इस बात पर चर्चा जरूर हुई है चर्चा तो यहां तक है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण आवास विकास की पर तर्ज पर एक साथ अधिक फ्लैट खरीदने पर डिस्काउंट दे सकता है हालांकि अभी तक एलडीए की ओर से इस संदर्भ में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई।
Published on:
11 Jul 2022 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
