2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sakat Chauth 2018 : माघ संकष्टी चतुर्थी 5 जनवरी को, गणपति बप्पा को प्रसन्न करने का है श्रेष्ठ व्रत

सकट चौथ 2018 : माघ महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी, संकट चौथ का शुभ मुहूर्त 4 जनवरी समय 21.30 से 5 जनवरी समय 19.00 बजे तक रहेगा।

3 min read
Google source verification
sakat chauth vrat vidhi and katha,ganesh,sankashti chaturthi,sankashti fast,Sri Ganesh Sankashti Chaturthi,tilkut chauth vrat katha,tilkut vrat katha in hindi,2018 Sakat Chauth,Sakat Chaturthi,Sakat Chauth Vrat,Sakat Chauth 2018,Sakat Chauth UP,Sankashti Chauth 2018,sakat chauth vrat 2018,sakat chauth katha,Sakath Chauth Puja,Sakath Chauth Puja kahani,Sakath Chauth Fast,Sakat Chauth Date,Sakat Chauth Muhurat,tilkut chauth,tilkut chauth 2018, सकट चौथ 2018, सकट चौथ की कहानी, सकट चौथ 2017, तिल चौथ 2017, सकट चौथ 2018, संकट चतुर्थी, तिलकुट चौथ 2018, तिल चौथ 2018, चौथ माता व्रत कथा

Neeraj Patel

Sankashti Chaturthi 2018: संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ 5 जनवरी दिन शुक्रवार को है। इस संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ के पर्व पर महिलाएं अपने परिवार की सुख और समृद्धि के लिए निर्जल व्रत रखेंगी और गणेश जी की पूजा करेंगी। जिससे उनके परिवार पर कभी भी किसी भी तरह से कोई परेशानी न आए। यह दिन माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी , तिलकूट चतुर्थी , संकटा चौथ, तिलकुट चौथ के नाम से जाना जाता हैं। ये भी कहा कि इस व्रत करने से घर में होने वाली सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन घर की महिलाएं घर व् मंदिर की सफाई करने के बाद ख़ुद नित्य क्रिया से निपट कर भगवान गणेश का स्मरण करती हैं। इस दिन की कई व्रत कथाएं भी हैं जिसे व्रत करने वाली महिलाओं को जरूर सुनना या पढ़ना चाहिए।

गणपति के हर व्रत, संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ त्योहार का विशेष महत्व होता है। आम दिनों में भी की गणपति बप्पा की पूजा शुभ फलों को प्रदान करती है। इस बार 2018 में सकट चौथ, माघ संकष्टी, संकष्टी गणेश चतुर्थी, सकट चौथ व्रत 5 जनवरी दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। इसे तिल चौथ या तिलकुट चौथ, गणेश चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत धारण करने से जीवन के सभी कष्टों का निदान होता है। मनुष्य सत्कर्म के मार्ग पर चलता है और उसकी संतान को यश एवं मान-सम्मान प्राप्त होता है। साल के 12 माह के क्रम में यह सबसे बड़ी चतुर्थी मानी जाती है। इस दिन भगवान गणेश की आराधना करने से सौभाग्य और सुख की दृष्टि से अति उत्तम बताया गया है।

कृष्ण पक्ष चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है और प्रत्येक कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर श्रद्धालुओं की पूजा करते हुए संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ का आयोजन किया जाता है। हालांकि, माघ के महीने में कृष्ण पक्ष चतुर्थी साकार चौथ के रूप में भी मनाया जाता है और यह उत्तर भारतीय राज्यों में मुख्य रूप से देखा जाता है। सकट चौथ देवी सप्त को समर्पित है और महिलाओं को उसी दिन उपवास के लिए उनके पुत्रों की भलाई का पालन करते हैं। सकट चौथ की किंवदंती देवी सकाट के दयालु स्वभाव का वर्णन करती है।

ऐसे करें पूजा

1. गणपति का पूजन करते वक्त अपना मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रखें।
2. गणपति की पीठ के दर्शन ना करें।
3. दुर्वा, पुष्प, रोली, फल सहित मोदक व पंचामृत को पूजन में शामिल करें।
4. गणपति को विधिवत स्नान करके उनका पूजन करें।
5. इस दिन तिल के लड्डू चढ़ाने का भी विशेष महत्व है। मोदक के साथ इन्हें भी पूजन में अर्पित करें।
6. पूजन के वक्त संकष्टी चतुर्थी व्रत की कथा अवश्य सुनें, एवं गणपति की आरती भी करें।
7. ॐ गणेशाय नम: अथवा ॐ गं गणपतए नम:, मंत्र का जाप अतिशुभ माना जाता है।

सकट चौथ पूजन मुहूर्त

चतुर्थी तिथि आरम्भ- 4 जनवरी 21.30
चतुर्थी तिथि समाप्त- 5 जनवरी 19.00

संकटा चौथ पौराणिक कथा

माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी गणेश चतुर्थी, तिलकूट चतुर्थी, संकटा चौथ, तिलकुट चौथ व्रत को लेकर एक कथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि सत्यवादी राजा हरिशचंद्र के राज में एक ब्राम्हण व उसकी पत्नी भी रहते थे। एक समय उनका एक पुत्र की प्राप्ति हुई और कुछ समय बाद वे मृत्यु को प्राप्त हो गए। ब्राम्हणी दुखी लेकिन पुत्र के जीवन को संवारना ही उसका लक्ष्य था। अतः वह गणपति का चौथ का व्रत रखते हुए उसकी परवरिश करने लगी। एक दिन एक कुम्हार ने बच्चे की बलि अपनी कन्या के विवाह के उद्देश्य से धन के लिए दे दी। इसके बाद वह कष्टों में घिर गया जबकि बच्चा खेलता हुआ मिला। यह वृत्तांत जब राजा हरिशचंद्र को सुनाया गया तो वह उसने व्रत की महिमा बताई।

पंडित दिलीप दुवे ने बताया कि 'तिल चौथ' सकट चौथ पर चंद्रोदय का समय रात्रि 8.20 मिनट पर शुभ मुहूर्त हैं इसमें चन्द्रमा को जल अर्पित किया जाता हैं उसके बाद ही व्रत खोलकर खाना खाया जाता हैं। सबसे पहले भगवान् गणेश की मूर्ति को पंचामृत से स्नान करने के बाद फल, लाल फूल, अक्षत, रोली, मौली अर्पित करें और फ़िर तिल से बनी वस्तुओं अथवा तिल-गुड़ से बने लड्डुओं का भोग लगाकर भगवान गणेश की स्तुति की जाती है। सकट चौथ पर 108 बार गणेश मंत्र - 'ॐ गणेशाय नमः' का जप करें, अपने हर दुःख को भगवान गणेश से कहे। इससे आप पर आने वाली हर एक विपदा का समाधान होगा और जो भी परेशानियां चली आ रही हैं उससे भी मुक्ति मिलेंगी।