17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान गिरफ्तार:हल्द्वानी दंगे में मरने वालों को बताया शहीद, रुपये भी बांटे

हल्द्वानी दंगे में मरने वालों को शहीद बताने, इंस्टाग्राम पर भड़काऊ बयान डालकर ‘एक्शन का रिएक्शन’ लिखने और हिंसाग्रस्त इलाके में पैसे बांटने के आरोप में पुलिस ने हैदराबाद के यू-ट्यूबर सलमान खान को हिरासत में लिया है। सलमान हैदराबाद से भारी भरकम रकम लेकर मीलों दूर उत्तराखंड के हल्द्वानी कैसे पहुंचा, ये सवाल भी लोग उठा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 22, 2024

salman_khan_distributed_money_in_haldwani.jpg

हैदराबाद के सलमान खान ने हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त इलाके में लोगों को पैसे बांटे

हल्द्वानी के बनभूलपूरा में बीते आठ फरवरी को नजूल भूमि पर बनी अवैध मजार और मदरसे पर प्रशासन की कार्रवाई के दौरान दंगाइयों ने सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़का दी थी। हिंसा में ढाई सौ से अधिक पुलिस कर्मी और अन्य लोग घायल हो गए थे। दंगाइयों ने पुलिस थाना और सौ से अधिक गाड़ियां भी फूंक डाली थी। हालात सामान्य होने पर अब पूरे इलाके से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसी बीच देश भर के तमाम संगठनों के लोग बनभूलपुरा पहुंच रहे हैं। बुधवार को हैदराबाद से सलमान खान नाम का यू ट्यूबर भी बनभूलपुरा पहुंचा हुआ था। उसने हिंसाग्रस्त इलाके में रुपये बांटने के साथ ही इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट डाली। इसी को लेकर पुलिस ने सलमान खान को हिरासत में ले लिया था।

हल्द्वानी में आठ फरवरी को हुई हिंसा पूरे देश में सुर्खियों पर रही। उसी दिन से हैदराबाद का सलमान खान भी यू ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा था। सलमान खान हल्द्वानी हिंसा को लेकर यूट्यूब पर लगातार वीडियो अपलोड कर रहा था। उसके बाद वह सीधे हल्द्वानी पहुंचकर हिंसा प्रभावित इलाके में धन बांटने लगा था।

सवाल:कैसे पहुंचाई इतनी बड़ी रकम

यू ट्यूबर सलमान खान सैकड़ों मील दूर हैदराबाद से बड़ी रकम लेकर हल्द्वानी कैसे पहुंच गया, ये बड़ा सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है। सलमान खान हैदराबाद से फ्लाइट में दिल्ली और उसके बाद कार से हल्द्वानी पहुंच गया। वह अपने साथ बैग भरकर रुपये लेकर यहां पहुंचा था। बावजूद इसके किसी को उसकी रकम की भनक तक नहीं लग पाई। लोग इसे लेकर तमाम सवाल भी उठा रहे हैं।

हैदराबाद से एकत्र किया था चंदा

बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस की जांच में ये बात सामने आ रही है कि सलमान खान हल्द्वानी हिंसा के वीडियो वायरल कर हैदराबाद आदि शहरों से चंदा एकत्र करने में जुटा हुआ था। उसने रिलीफ फंड के नाम पर बड़ी रकम एकत्र कर ली थी। रकम लेकर वह हल्द्वानी पहुंचा और फिर यहां भी भड़काऊ वीडियो बनाने लगा। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वह पुलिस को उन रुपयों का लेखा-जोखा भी नहीं बता पाया है।