
हैदराबाद के सलमान खान ने हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त इलाके में लोगों को पैसे बांटे
हल्द्वानी के बनभूलपूरा में बीते आठ फरवरी को नजूल भूमि पर बनी अवैध मजार और मदरसे पर प्रशासन की कार्रवाई के दौरान दंगाइयों ने सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़का दी थी। हिंसा में ढाई सौ से अधिक पुलिस कर्मी और अन्य लोग घायल हो गए थे। दंगाइयों ने पुलिस थाना और सौ से अधिक गाड़ियां भी फूंक डाली थी। हालात सामान्य होने पर अब पूरे इलाके से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसी बीच देश भर के तमाम संगठनों के लोग बनभूलपुरा पहुंच रहे हैं। बुधवार को हैदराबाद से सलमान खान नाम का यू ट्यूबर भी बनभूलपुरा पहुंचा हुआ था। उसने हिंसाग्रस्त इलाके में रुपये बांटने के साथ ही इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट डाली। इसी को लेकर पुलिस ने सलमान खान को हिरासत में ले लिया था।
हल्द्वानी में आठ फरवरी को हुई हिंसा पूरे देश में सुर्खियों पर रही। उसी दिन से हैदराबाद का सलमान खान भी यू ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा था। सलमान खान हल्द्वानी हिंसा को लेकर यूट्यूब पर लगातार वीडियो अपलोड कर रहा था। उसके बाद वह सीधे हल्द्वानी पहुंचकर हिंसा प्रभावित इलाके में धन बांटने लगा था।
सवाल:कैसे पहुंचाई इतनी बड़ी रकम
यू ट्यूबर सलमान खान सैकड़ों मील दूर हैदराबाद से बड़ी रकम लेकर हल्द्वानी कैसे पहुंच गया, ये बड़ा सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है। सलमान खान हैदराबाद से फ्लाइट में दिल्ली और उसके बाद कार से हल्द्वानी पहुंच गया। वह अपने साथ बैग भरकर रुपये लेकर यहां पहुंचा था। बावजूद इसके किसी को उसकी रकम की भनक तक नहीं लग पाई। लोग इसे लेकर तमाम सवाल भी उठा रहे हैं।
हैदराबाद से एकत्र किया था चंदा
बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस की जांच में ये बात सामने आ रही है कि सलमान खान हल्द्वानी हिंसा के वीडियो वायरल कर हैदराबाद आदि शहरों से चंदा एकत्र करने में जुटा हुआ था। उसने रिलीफ फंड के नाम पर बड़ी रकम एकत्र कर ली थी। रकम लेकर वह हल्द्वानी पहुंचा और फिर यहां भी भड़काऊ वीडियो बनाने लगा। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वह पुलिस को उन रुपयों का लेखा-जोखा भी नहीं बता पाया है।
Published on:
22 Feb 2024 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
