
akhilesh yadav
लखनऊ. संशय के बादल छट गए। उत्तर प्रदेश में विपक्ष एकता की पहल तार-तार हो गई है। अब ये तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश के होने वाले दो लोक सभा उपचुनाव फूलपुर अौर गोरखपुर में सभी दल अलग-अलग ताल ठोकेंगे । समाजवादी पार्टी के विधायक दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने स्पष्ट किया हैं कि अगामी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेंगी अौर किसी भी दल से समझौता नहीं करेगी ।
केशव प्रसाद मौर्य अौर सीएम योगी आदित्यनाथ क्रमश: फूलपुर अौर गोरखपुर से सांसद थे, लेकिन इनके उप- मुख्यमंत्री अौर मुख्यमंत्री बनने के बाद ये सीटें खाली हो गई। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी गठबंधन का विकल्प खुला रखेगी। कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव लड़ने के बाद समाजवादी पार्टी का यह पहला अौपचारिक बयान आया है। इसके पहले मना जा रहा था कि विपक्ष भाजपा के मुकाबले अपना संयुक्त प्रत्याशी उतार सकता है। पहले मायावती को फूलपुर से संयुक्त प्रत्याशी बनाने की बाद चल रही थी, लेकिन बाद में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने स्पष्ट किया था कि बसपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। अब समाजवादी पार्टी से बाल कुमार पटेल के चुनाव लड़ने की बात की जा रही है।
बता दें कि (समाजवादी पार्टी) से लोकसभा उपचुनाव के लिये दस्यु ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल ने भी दावेदारी कर दी है। इसकी जानकारी बाल कुमार पटेल ने फेसबुक वॉल पर पोस्ट करके खुद को फूलपुर का भावी प्रत्याशी बताया है। फेसबुक के जरिए उन्होंने उपचुनाव के लिये कार्यकर्ताओं से तैयारी करने के लिये जुटने का भी अपील कर दी है।
जानकारी हो कि फूलपुर लोकसभा सीट में 11 मार्च को उपचुनाव होने हैं। तारीख का ऐलान होते ही समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। वहीं फुलपुर सीट पर दस्यु के भाई के दावेदारी करने के बाद से सपा के दूसरे दावेदारों नें खलबली मच गयी है। हालांकि फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में टिकट पाने के लिये पार्टी और बाहर के भी कई उम्मीदवार जुगत लगा रहे हैं।
Published on:
12 Feb 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
