29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बढ़े सीमेंट, मौरंग, ईट, सरिया, बालू दे दाम, मकान बनवाने से पहले देख लें रेट लिस्ट

बिल्डिंग मटेरियल (Building Material) के कारोबारियों का कहना है कि आगामी दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं क्योंकि 15 जुलाई के करीब खनन (Mining) पर रोक लग जाती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 02, 2021

Building Material Rate List

Building Material Rate List

लखनऊ. Building material price list. उत्तर प्रदेश अनलॉक होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। मजदूर भी वापस काम को आ गए हैं। ऐसे में नर्माणकार्यों ने और तेजी पकड़ ली है। और इसी के साथ सीमेंट (Cement), मौरंग (moorang) , ईट (Bricks), सलिया (Iron rods), बालू (Sand), गिट्टी (Stones) के दाम में भी तेजी आ गई है। एक महीने पहले जो सरिया (Iron rods price) 5600 रुपये प्रति कुंतल में बिक रही थी वह अब 5800 रुपये में बिक रही है। वहीं बालू (Sand Rate) के दाम में पांच रुपए प्रति घन फीट की बढ़ोतरी हुई है। मौरंग भी 25 रुपये प्रति घन फीट महंगा हो गया है। सीमेंट की 50 किलो की बोरी के लिए अब दस रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने से अब उपभोक्ता परेशान है। उसका मकान बनाना अब महंगा हो गया है। वहीं कारोबारियों का कहना है कि आगामी दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं क्योंकि 15 जुलाई के करीब खनन पर रोक लग जाती है।

लखनऊ लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल का कहना है कि सरिया के दाम 400 रुपये प्रति कुंतल बढ़ेहैं। लखनऊ ईट-भट्टा एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश मोदी का कहना है कि गिट्टी के दाम तीन रुपये प्रति घट फीट बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें- गिट्टी, बालू और मोरंग की कीमत में आएगी कमी, अब यहां से होगी सप्लाई

करीब तीस प्रतिशत महंगा को मकान बनवाना-

लखनऊ के रहने वाले एक ठेकेदार की मानें तो एक हजार वर्ग फीट का मकान बनाने में तीन लाख रुपए का अधिक खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि पहले इतने एरिया के मकान में 10 लाख रुपये की लागत आती थी, लेकिन निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने के कारण अब मकान बनवाने में करीब 13 लाख रुपये खर्च आयेगा। मतलब करीब तीस प्रतिशत।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही बढ़ गए थे दाम-
यूपी सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता का कहना है कि स्टील कंपनियों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही सरिया के दाम में इजाफा कर दिया था। वर्तमान में बिक्री कम होने के बावजूद कंपनियां दाम बढ़ाना चाह रही हैं। और सच ते यह भी है कि अभी पुराना माल ही डीलर नहीं बेच पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में गिट्टी, बालू, मौरंग के बढ़े दाम, आसमान छूने लगी कीमतें, घर बनाना हुआ महंगा

बिल्डिंग मटेरियल - एक माह पहले - वर्तमान में

- मौरंग - 40 रुपये प्रति घन फीट - 65 रुपये प्रति घन फीट

- बालू - 20 रुपये प्रति घन फीट - 25 रुपये प्रति घन फीट

- सीमेंट
(50 किलो) - 350 रुपये - 360 रुपये

- सरिया - 5600 रुपये प्रति कुंतल - 5800 रुपये प्रति कुंतल

- ईंट - 7500 रुपये प्रति हजार - 7500 रुपये प्रति हजार

- गिट्टी - 51 रुपये प्रति घन फीट - 54 रुपये प्रति घन फीट

Story Loader