
राज्यसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है, इसकी वजह हैं संजय सेठ (Sanjay Seth) भाजपा के सात प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब संजय सेठ आठवें उम्मीदवार के तौर पर आज यानी 15 फरवरी को नामांकन कर सकते हैं। ऐसे में इस खबर ने समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आपको बता दें कि संजय सेठ सपा से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।
संजय सेठ 10 अगस्त 2019 को समाजवादी पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। फिलहाल, वह भाजपा से ही राज्यसभा सांसद हैं। इससे पहले भाजपा ने अपने सात उम्मीदवारों को राज्यसभा चुनाव के लिए उतारा है। वहीं, राज्यसभा चुनाव में सपा ने जो तीन उम्मीदवार उतारे हैं उनमें यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, चार बार की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और पूर्व सांसद व दलित नेता रामजी लाल सुमन हैं।
दरअसल, यूपी विधानसभा सपा के दो उम्मीदवार आसानी से जीत सकते हैं जबकि तीसरे उम्मीदवार को जीताने के लिए एक वोट की जरूरत है। अब अगर बीजेपी अपना आठवां उम्मीदवार इस चुनाव में नहीं उतारती तो सपा की रास आसान होती। लेकिन राज्यसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार उतारकर सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
Updated on:
15 Feb 2024 06:42 pm
Published on:
15 Feb 2024 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
