) की तैयारी करने वालों को सबसे बड़ा झटका Yogi Adityanath की सरकार से लगा है। बीजेपी ने अपने 2017 के चुनावी घोसणापत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन अब उस पर विराम लगता दिख रहा है।
UP Government में Sarkari Naukri के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार
योगी आदित्यनाथ सरकार के वादे के मुताबिक 100 दिन पूरे होने के बाद भी अभी यूपी गवर्नमेंट में सभी रिक्त पदों पर भर्ती शुरू नहीं हो पायी है।
UP Government
ने अपने पहले बजट में सरकारी नौकरियों को लेकर कोई मजबूत रोडमैप नहीं पेश किया है । ऐसे में
Uttar Pradesh
में
Jobs
के लिए दर-दर भटक रहे युवाओं को योगी सरकार से दोहरा झटका मिला है।
UP Government ने ले-देकर रोजगार का एजेंडा नई औद्योगिक नीति के जरिए निजी सेक्टर के हाथों सौंप दिया है, जहां नई Naukari की तत्काल उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में युवाओं को Sarkari Naukri in UP (Govt Job) के लिए इंतजार ही करना पड़ेगा।
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं को Govt Jobs (Government Jobs in UP ) के सुनहरे सपने दिखाए थे। उसने लोक कल्याण संकल्प पत्र में वादा किया था कि बीजेपी सत्ता में आने के 90 दिनों के भीतर प्रदेश के सभी रिक्त सरकारी पदों के लिए पारदर्शी तरीके से भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देगी।
ये भी पढ़ें
पार्टी सत्ता में आने के 115 दिन पूरे कर चुकी है लेकिन नौकरियों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर पाई है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट में रोजगार के नाम पर नई औद्योगिक नीति के जरिए उद्योगों की स्थापना की ही चर्चा की।
जानकार बताते हैं कि बड़ी संख्या में पद रिक्त होने के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने यह तक बताने की जरूरत नहीं समझी कि प्रदेश में कितने सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं और वह उनमें कितनी नौकरियां इस साल देने का प्रयास करेगी।