24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSRTC: दिवाली से पहले लाखों यात्रियों को झटका, Scania Volvo बसें हुईं बंद

UPSRTC bus service. यूपी रोडवेज की अंतर्राज्यीय स्कैनिया लग्जरी बस सेवाएं बंद, घाटे के चलते लिया गया फैसला. दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा तक होता था सफर.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 18, 2021

Scania Volvo

Scania Volvo

लखनऊ. दिवाली से पहले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। यूपी रोडवेज (UP Roadways) की अंतर्राज्यीय वोलवो-स्कैनिया (Volvo Scania) लग्जरी बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। लगातार घाटा होने के चलते यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) यह फैसला लिया गया है। इससे दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा तक का सफर करने वाले यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूपीएसआरटीसी ने स्कैनिया व वॉल्वों से अपना अनुबंध खत्म कर लिया है। नई शर्तों के साथ इन्हें दोबारा शुरू किया जा सकता है, लेकिन इसका कोई समय अभी तय नहीं है।

यूपीएसआरटीसी के रीजनल मैनेजर पीके बोस का कहना है कि स्कैनिया और वोल्वो से अनुबंध खत्म हो चुका है। अभी तक इनकी कुल 28 बसें संचालित हो रही थी, जिनमें से 23 का संचालन रोक दिया गया है। अन्य अभी चल रही हैं। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले बसों के फिर से शुरू करने की कोशिश रहेगी। स्कैनिया व वॉल्वों के संचालक संपर्क करते हैं, तो उनसे नई शर्तों के साथ अनुबंध होगा। नहीं होता, तो दिवाली पर जनरथ बसों की सेवाएं ही दी जाएंगी। फिलहाल, रेड बस व अन्य एप से वॉल्वो- स्कैनिया बसों की सूची गायब है। ऐसे में यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ष दिवाली व अन्य बड़े त्योहारों पर इस बसों की बुकिंग पहले ही हो जाया करती थी। यह एसी लग्जरी बसें थी। यात्रा काफी सुगम थी।

ये भी पढ़ें- RTO: जमा राशि हो जाएगी जब्त, वाहन के VIP नंबर को लेकर हुआ बदलाव

कोरोना का भी पड़ा असर-
अनुबंध 31 अगस्त 2021 को खत्म हो चुका है। इन बसों के संचालकों से अनुबंध होने की कोशिश होगी, लेकिन कब तक, यह किसी को नहीं पता। कोरोना काल के दौरान लग्जरी बस सेवाएं बद हो गई थी। दोबारा शुरू हुई, तो इनके किराए में भी इजाफा हुआ, जिससे यात्रियों की संख्या में कमी भी आई। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है। जिंदगी दोबारा पटरी पर है। लोग सफर करने लगे हैं और टूरिज्म भी बढ़ने लगा है। ऐसा में लग्जरी बसों की मांग दोबारा बढ़ने व इसके साथ ही इनके दोबारा संचालन की उम्मीदें बंधी हैं।