13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम कर्मचारी संघ का चुनाव 17 फरवरी को

चुनाव अधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ की मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 27 जनवरी 2018 को होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Jan 22, 2018

nagar nigam lucknow

लखनऊ. नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ का द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2018 मतपत्रों द्वारा सम्पन्न कराये जाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी/प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान अशोक कुमार सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि नई कार्यकारिणी के लिए मतदान मतपत्रों द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2018 को चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा।

चुनाव अधिकारी द्वारा बताया गया कि विधि विधान से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ की मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 27 जनवरी 2018 को होगा। प्रत्याशियों का नामांकन दिनांक 29 जनवरी एवं 30 जनवरी 2018 को संघ कार्यालय में सुबह दस बजे से शाम पाॅच बजे तक और नामांकन पत्रों की जाॅच 31 जनवरी 2018 दिन बुधवार दोपहर दो बजे संघ कार्यालय, नाम वापसी दिनांक 01 फरवरी 2018 समय दस बजे से दोपहर एक बजे तक, चुनाव चिन्ह का आवंटन दिनांक 01 फरवरी 2018 दोपहर दो बजे के उपरान्त, चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 तक होगी। मतपत्रों के द्वारा मतदान दिनांक 17 फरवरी 2018 को सुबह दस बजे से शाम पाॅच बजे तक त्रिलोकनाथ हाल नगर निगम लखनऊ में होगा। इसके बाद उसी दिन मतगणना शाम छह बजे से शुरू होगी तथा मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा सदस्य कार्यकारिणी के पद पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।

चुनाव अधिकारी के सहायक के रूप में सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ, अध्यक्ष विद्युत सुरक्षा निदेशालय एवं मोहम्मद अकील पूर्व अध्यक्ष नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव अधिकारी द्वारा कहा गया है कि किसी भी प्रत्याशी एवं सदस्य द्वारा दीवार/अलमारी/फर्नीचर आदि पर वाॅल, बैनर, पेटिंग, पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर आदि का लगाना एवं होर्डिग लगाना पूर्णतः वर्जित होगा।उल्लंघन करने पर सम्बंधित प्रत्याशी को चुनाव अधिकारी द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा और महामंत्री राम अचल द्वारा कर्मचारियों से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराये जाने की अपील करते हुए कहा गया कि चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर संघ/संस्था/कर्मचारी समाज को मजबूती प्रदान करते हुए संघर्ष के लिए तैयार रहे।