
यूपी सरकार 10वीं से नीचे की क्लास में पढ़ रहे बच्चों को 2250 रुपए का स्कॉलरशिप देगी। यह सिर्फ OBC यानी अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी में आने वाले बच्चों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग EWS को ही मिलेगा। इन बच्चों की संख्या लगभग 10 लाख 60 हजार है।
पिछले साल के स्कॉलरशिप के पैसे अब बांटेगी सरकार
इस स्कॉलरशिप के लिए सितंबर 2022 में ही एग्जाम हुआ था। एग्जाम में पास हुए बच्चों के पास अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। आने वाले 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस समारोह (UP Establishment Day) पर स्कॉलरशिप बाटेंगे।
केंद्र सरकार ने Prime Minister Young Achievers Scholarship Award Scheme for a Vibrant India (PM YASASVI) के तहत EBC यानी Economically Backward Category और OBC के 10वीं से नीचे पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कॉलरशिप को 4 हजार रुपए कर दिया है।
इसके बाद भी उत्तर प्रदेश का पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग इन बच्चों को 4000 रुपए के बजाए 2250 रुपए ही देगा। इसका बात का निर्णय सोमवार को विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
अगले साल स्कॉलरशिप लेना है फॉलो करें ये स्टेप
YASASVI का अगला एग्जाम सितंबर 2023 में होगा। जो भी छात्र या छात्रा स्कीम का फॉर्म भरना चाहते हैं वो YASASVI योजना की ऑफिसियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) देना पड़ेगा।
Published on:
17 Jan 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
