
School Admission Interview File Photo
हर माता पिता अपने बच्चों के लिए अच्छी और उच्च शिक्षा का सपना देखते हैं। लेकिन इन दिनों स्कूल में एडमिशन आसान बात नहीं रह गई। अभिभावकों को बच्चों के एडमिशन के लिए मोटी फीस और अन्य खर्चों के साथ ही बाकी जरूरी काम भी करना होता है। वैसे, ज्यादातर स्कूल एडमिशन के लिए बच्चों के साथ ही पेरेंटस का इंटरव्यू भी लेते हैं। माता पिता का इंटरव्यू बच्चे की जानकारी लेने के साथ ही उनके खुद के बारे में जानकारी लेने के लिए भी होता है।
कई अभिभावक स्कूल में होने वाले इन इंटरव्यू के बारे में सोचकर भी काफी घबरा जाते हैं। इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं। उनके जमाने में ऐसे इंटरव्यू होते नहीं थे या हो सकता है कि खुद की जॉब के लिए दिए गए इंटरव्यू को भी कई साल हो गए हों या अपना बिजनेस होने की वजह से कभी इंटरव्यू दिया ही न हो। ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप बच्चे के इंटरव्यू में घबराहट से बचेंगे और अपना बेस्ट दे सकेंगे।
आजमाएं ये टिप्स
1- बच्चे के स्कूल देरी से न पहुंचें। इंटरव्यू में देर हो जाने पर आपका पहला इम्प्रेशन ही खराब हो जाएगा।
2- एडमिशन के दौरान अपने फाइनेंशियल स्टेटस का उतना ही जिक्र करें या उतनी ही जानकारी दें जितना कि पूछा जाए।
3- अगर आपने बच्चे के एडमिशन के लिए कई स्कूलों में इंटरव्यू दिया है तो किसी दूसरे स्कूल में यह बात न बताएं और न ही इंटरव्यू के दौरान दो स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की तुलना करें।
4- इंटरव्यू के दौरान ओवर फ्रेंडली न हों, इस बात का खास ध्यान रखें।
5- स्कूल इंटरव्यू से पहले अपने बच्चे को भी तैयार कर लें। उसे क्लास के हिसाब से सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए व अपने शहर और अभिभावकों के नाम भी पता होने चाहिए।
6- अपनी बॉडी लैंग्वेज को ठीक रखें।
पैरेंट्स से पूछे जा सकते हैं ये सवाल
पैरेंट्स से बच्चों की पसंद-नापसंद, उनकी पढ़ाई को कितना समय दिया जाता है, उनके खेल कूद, किस सब्जिट में अधिक रूची है, आदि सवाल पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा पैरेंट्स से उनके खुद के बारे में भी कुछ जानकारियां जुटाई जा सकती हैं।
Updated on:
07 May 2022 12:44 pm
Published on:
07 May 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
