
School Closed
School Closed in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज यानी 2 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, रेड अलर्ट वाले इलाके में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं। इसके साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इसके अलावा, चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को विशेष चेतावनी देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान खड़ी ढलानों पर नजर रखें। नदी-नालों, निचले इलाकों और प्रदेश के बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में पहली से 12वीं तक के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल, चंपावत डीएम नवनीत पांडे और नैनीताल डीएम वंदना ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी के साथ गर्जन और बिजली चमकने का रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को देखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित किया गया है।
Updated on:
02 Jul 2024 02:34 pm
Published on:
02 Jul 2024 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
