21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश और ओलावृष्टि के बीच जीरो डिग्री पहुंचा पारा, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, नए आदेश जारी

ठंड के कहर के बीच कई जिलों के जिलाधिकारियों ने बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए स्कूलों में छुट्टियां और बढ़ा दी हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 02, 2020

बारिश और ओलावृष्टि के बीच जीरो डिग्री पहुंचा पारा, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, नए आदेश हुए जारी

बारिश और ओलावृष्टि के बीच जीरो डिग्री पहुंचा पारा, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, नए आदेश हुए जारी

लखनऊ. नए साल के पहले दिन हल्की धूप होने से थोड़ा राहत जरूर मिली लेकिन बर्फीली हवाओं से ठंड का कहर जारी रहा। रात की सर्द हवाओं से मुजफ्फरनगर में पारा जमाव बिंदु के करीब 0.9 और सहारनपुर में 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं कानपुर देहात, उन्नाव और औरैया में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के आसपास रहा। लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में ठंड के तेवर पहले जैसे ही जारी हैं। चित्रकूट और हमीरपुर में बूंदाबांदी से मौसम और ज्यादा ठंडा हो गया।


कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां

कई जिलों में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया गया, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया गया। इसे देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखते हुए स्कूलों में छुट्टियां और बढ़ा दी हैं। बाराबंकी में तो कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद हैं। 5 जनवरी को रविवार है। जिसके चलते अब बाराबंकी में स्कूल 6 जनवरी को खुलेंगे। वहीं राजधानी लखनऊ, सीतापुर, कानपुर समेत अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने तीन जनवरी तक इंटर तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। ललितपुर में दो जनवरी तक सभी स्कूल बंद के आदेश दिए गए हैं।


अभी जारी रहेगा ठंग का कहर

कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। अमौसी स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से फिर से यूपी और एनसीआर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। अभी 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। सर्दी का असर अभी कम नहीं होगा।