16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Reopen in UP: यूपी में 7 तारीख से खुल सकते हैं स्कूल, अभिभावकों की सहमति ज़रूरी नहीं, अब आना ही होगा पढ़ने…

कोरोना की तीसरी लहर में तेजी से गिरावट को देखते हुए केन्द्र ने राज्यों को स्कूल खोलने पर फैसला लेने की सलाह दी है। हालांकि स्कूल खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस संबंध में राज्यों के विचार-विमर्श कर नयी गाइडलाइन जारी कर दी गयी है।

2 min read
Google source verification
School Reopen in UP: यूपी में 7 तारीख से खुल सकते हैं स्कूल

School Reopen in UP: यूपी में 7 तारीख से खुल सकते हैं स्कूल

Schools may Reopen From 7th February: कोरोना की तीसरी लहर में आ रही गिरावट को देखते हुए साथ ही देश में स्कूल के शिक्षकों और अन्य स्टाफ के 95 फीसद से अधिक का संपूर्ण टीकाकरण हो जाने के चलते, केन्द्र ने राज्यों को स्कूल खोलने पर फैसला लेने की सलाह दी है। हालांकि स्कूल खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस संबंध में राज्यों के विचार-विमर्श कर नयी गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। इस नयी गाइड लाइन के मुताबिक स्कूल में छात्रों की फिजिकल उपस्थिति के लिए अभिभावकों की सहमति की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। अब राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में फैसला लेने की छूट दे दी गई है। उन्होंने साफ किया कि नई गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला लेने के लिए राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन स्वतंत्र हैं।

अभिभावकों की सहमति ज़रूरी नहीं

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक देश में स्कूल के शिक्षकों और अन्य स्टाफ के 95 फीसद से अधिक का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उनके अनुसार राज्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद जारी नई गाइडलाइंस में स्कूल में छात्रों की फिजिकल उपस्थिति के लिए अभिभावकों की सहमति की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। अब राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में फैसला लेने की छूट दे दी गई है। उन्होंने साफ किया कि नई गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला लेने के लिए राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन स्वतंत्र हैं।

यह भी पढ़ें: 7 फरवरी को खुलने के बाद फिर इतने दिन बंद हो जाएंगे स्कूल, इतनी छुट्टियां हैं इस महीने

बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान

नीति आयोग के सदस्य और टीकाकरण पर टास्कफोर्स के प्रमुख डाक्टर वीके पाल ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बिना स्कूलों को खोलना पहले संभव नहीं था, लेकिन अब शिक्षकों व स्टाफ में अधिकांश के टीकाकरण होने के कारण स्कूलों को खोला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: देश में सबसे ज्यादा दिन बन्द रहे यूपी में स्कूल, परीक्षाएं भी होंगी लेट

कोरोना संक्रमण की दर में बेहद कमी

उन्होंने कहा कि अब स्कूल खोलना संभव है और फिजिकल क्लास भी संभव है। उनके अनुसार देश के 265 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसद से नीचे आ गई है, इन जिलों में स्कूलों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की पूरी इजाजत दी जा सकती है।