8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School New Time Table: इस तारीख से स्कूलों के खुलने का बदल जाएगा समय, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल

सर्दी के मौसम की वजह से अभी तक स्कूल सुबह नौ बजे से संचालित किये जा रहे थे। लेकिन अब स्कूलों के समय में परिवर्तन होने वाला है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी माध्यमिक स्तर के स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक अप्रैल से स्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन हो जाएगा। जानिए क्या होगा नया टाइम टेबल

2 min read
Google source verification
School New Time Table: इस तारीख से स्कूलों के खुलने का बदल जाएगा समय

School New Time Table: इस तारीख से स्कूलों के खुलने का बदल जाएगा समय

School Timings Change: मार्च महीने के शुरुआत से ही गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो गये हैं। आलम ये है कि होली के त्यौहार के पहले ही तापमान 34 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं पहली अप्रैल से स्कूलों के टाइम टेबल में परिवर्तन हो जाएगा। 1 अप्रैल से स्कूलों का संचालन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। प्रार्थना सभा और योगाभ्यास सुबह 8 बजे से 8.15 बजे तक होगा। जबकि मध्यावकाश सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। यह व्यवस्था 30 सितंबर तक रहेगी। स्कूलों के टाइम टेबल में परिवर्तन का यह समय उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी माध्यमिक स्तर के स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में पहले से ही तय कर दिया गया था। आपको बता दें कि सर्दी के मौसम की वजह से अभी तक स्कूल सुबह नौ बजे से संचालित किये जा रहे थे।

होली में चार दिन की रहेगी छुट्टी

वहीं होली के दौरान स्कूलों में तकरीबन चार दिन की छुट्टी रहेगी। 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली पड़ेगी। इसके बाद 19 मार्च शनिवार और 20 मार्च को रविवार का अवकाश मिलेगा। वहीं इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: School Holidays in April: अप्रैल में इतने दिन बंद हैं स्कूल, 24 मार्च से 9वीं और 11 वीं की कक्षाओं में हो जाएगी छुट्टी

कोविड प्रोटोकाल का हो रहा पालन

कोरोना की तीसरी लहर भले ही कमजोर पड़ गयी हो लेकिन स्कूलों में अभी कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन हो रहा है। सरकार ने अभी स्कूलों में कोविड नियमों में ढिलाई के कोई संकेत नहीं दिये हैं। जिसके चलते अभी स्कूलों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था से लेकर मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल में भी कोई छूट स्कूल प्रबंधन की तरफ से नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Indian Railways: अब ट्रेन में सोने को लेकर भी बना नियम, जान लीजिए नयी गाइडलाइन, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना