
Holidays
बच्चों 2 दिन की और मौज: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित कई जिलों में परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई है। कड़ाके की सर्दी के चलते मेरठ के जिलाधिकारी ने बुधवार की देर शाम कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी के अनुसार यह अवकाश 18 जनवरी तक रहेगा।
इसमें सभी बोर्ड यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड के स्कूल कक्षा आठ तक बंद रहेंगे। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के अनुसार इस अवधि में स्कूल का समस्त स्टाफ, कर्मचारी स्कूल में उपस्थित होगा और विभागीय कार्यों को भली भांति पूरा करेगा। सभी बोर्ड के स्कूलों को यह आदेश सख्ती से मानना होगा।
गाजियाबाद में भी ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई है। अब शहर के स्कूल 16,17 और 18 जनवरी को बंद रहेंगे। यह आदेश सिर्फ कक्षा 8 तक की कक्षाओं स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
इसके अलावा बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, गोरखपुर और मुरादाबाद के स्कूलों में भी छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बदायूं, मुरादाबाद और शाहजहांपुर में 15 और 16 जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
Updated on:
17 Jan 2025 09:15 am
Published on:
16 Jan 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
