उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी विद्यालय आज से खुल जाएंगे। प्रशासन द्वारा विद्यालयों में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से खुल रहे परिषदीय स्कूलों में समय पर पढ़ाई और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जांच के लिए विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान पांच जुलाई से शुरू होगा और 31 जुलाई तक चलेगा। निरीक्षण के लिए सभी जिलों में टीमें भेजी जाएंगी। लापरवाही मिलने पर शिक्षकों व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने दिया निर्देश
विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ सफाई, शौचालय की साफ सफाई, बच्चों हेतु शुद्ध पेय जल और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्कूलों में साफ-सफाई सहित तमाम अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों के तबादले के बाद अभी तमाम शिक्षकों को कार्यमुक्त करने व शिक्षकों को पदभार ग्रहण करने की कार्यवाही अटकी हुई है, जिसका सीधा असर विद्यालय के पठन-पाठन पर पड़ेगा।
बारिश के कारण जन-जीवन हो गया असामान्य
इसका दूसरा कारण यह भी है कि प्रदेश में तमाम हिस्सों में जबर्दस्त बारिश के कारण जन-जीवन असामान्य हो गया है। विद्यालयों से पानी की निकासी नहीं हो पाई है जिससे बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
प्रशासनिक कार्य में देरी और झमाझम बारिश दोनों ही कारण बच्चों को विद्यालय आने से रोकेंगे। ऐसे में अगर स्कूल खोल दिए जाते हैं तो भी छात्रों की संतोषजनक उपस्थिति का होना संदेहास्पद है।