लखनऊ. राजधानी लखनऊ में विधान सभा बजट सत्र 2017 को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। इसे सुरक्षा की दृष्टि से लागू किया गया है। शहर में धारा 144 आगामी 29 अगस्त तक के लिए जिला प्रशासन ने लागू की है। दरअसल, एलआईयू की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार बजट सत्र के दौरान राजनीतिक दलों, संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन तेज होंगे। इससे माहौल बिगड़ सकता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने राजधानी के शहरी इलाकों में धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने विधान सभा बजट सत्र 2017 और रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए हैं।