23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: सीमा हैदर का प्रेमी नोएडा का नहीं, राजस्थान के इस जिले से है ताल्लुक, गांव वाले ने किया यह दावा

फर्राटेदार उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाली पांचवी पास सीमा हैदर जांच एजेंसियों के रॉडार पर आ चुकी हैं। तो वहीं खुलासा हुआ है कि उनका भारतीय प्रेमी सचिन यूपी के नोएडा के बजाए राजस्थान से ताल्लुक रखता है।

2 min read
Google source verification
seema_sachin.jpg

सीमा-सचिन

Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के सीमापार कर अपने प्रेमी से मिलने नोएडा आने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उसे लेकर सुरक्षा और जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दिया है, तो यूपी एटीएस ने भी अपने निशाने पर ले लिया है।

दूसरी तरफ शक्ल सूरत और बातचीत से औसत दिखने वाले उसके प्रेमी को लेकर नई जानकारी सामने आई है कि वह मूल रुप से यूपी का निवासी नहीं है। सीमा हैदर मूलरुप से पाकिस्तान के कराची के गुलिस्तान ए जौहर, भिटईबाद की निवासी है जो कि अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के दुबई फिर नेपाल होते हुए भारत पहुंंची है।

चार बच्चों के साथ लंबी यात्रा करके प्रेमी के पास आ गई

पबजी ऑनलाइन गेम खेलते सीमा का प्रेम सचिन मीणा से हो गया और वह अपने चार बच्चों के साथ लंबी यात्रा करके प्रेमी के पास आ गई। जिसे लेकर अब उसके आईएसआई एजेंट होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। सीमा फर्राटेदार अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू बोलती है जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।

नोएडा आने के बाद उसने किराए का मकान लेने के लिए जब फर्जी दस्तावेज का प्रयोग किया तो उसकी पोल खुल गई। जिसके बाद प्राथमिक जांच में गाजियाबाद और नोएडा पुलिस जुट गई है। लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस ने एटीएस की भी मदद मांगी है और अब इस मामले में आतंक निरोधक दस्ता समेत अन्य एजेंसियां जुट गई हैं।

राजस्थान के दौसा जिले का है सचिन
सीमा हैदर का प्रेमी मूलरुप से राजस्थान के दौसा जिले का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि काफी समय पहले सचिन के माता पिता नोएडा में रोजी-रोजगार के सिलसिले में चले गए और वहीं रहने लगे। दौसा के रोहला गांव का रहने वाला सचिन मीणा की प्राथमिक शिक्षा भी गांव में ही होने का दावा किया जा रहा है। दूसरी तरफ सीमा के पाकिस्तान के कराची स्थित घर के आसपास के लोगों का कहना है कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं आने देंगे। इसी बीच चर्चा है कि उसकी जन्म तिथि को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है कारण कि पाकिस्तानी दस्तावेजों में उसके विवरण को लेकर विसंगतियां देखने में आ रही है। कुल मिलाकर मामला अंतरराष्ट्रीय है और सुरक्षा मामलों से जुड़ा होने के कारण जांच एजेंसियों के लिए गंभीर विषय है।