
Mughal princess
लखनऊ. राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Temple) के लिए हर ओर से दान आना शुरू हो गया है। इस बीच खुद को मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक बहादुर शाह जफर का वंशज बताने वाले राजकुमार याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने मंदिर के लिए एक किलो की सोने की ईट देने का पीएम मोदी (PM Modi) को प्रस्ताव दिया है। वह चाहते हैं कि राम मंदिर में सोने की ईट का इस्तेमाल हो। उन्होंने एक इंटर्व्यू में कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद खुशी की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। और जैसा कि मैंने वादा किया था, मंदिर निर्माण के लिए मुगलों की तरफ से मैं उपहार स्वरूप एक सोने की ईट देना चाहता हूं। याकूब पीएम मोदी की हां का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले वर्ष भी किया था दावा-
बीते वर्ष अगस्त में भी उन्होंने यह पेशकश की थी। हालांकि तब मामला कोर्ट में था। उस वक्त उनका दावा था कि पहले मुगल बादशाह बाबर ने 1529 में बाबरी मस्जिद बनाई थी और वह उनके वंशज हैं इसलिए जमीन उन्हें सौंप दी जानी चाहिए। वंशज होने के नाते वे ही जमीन के असली हकदार हैं। हालांक याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने यह भी कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट उन्हें जमीन दे देगा तो वह लोगों की भावनाओं की खातिर राम मंदिर के लिए पूरी जमीन दान कर देंगे।
फिलहाल पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होना है। जिसको लेकर जोर शोर से तैयारियां जारी है। कार्यक्रम में केवल 150 से 200 लोग आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन राम मंदिर की नींव रखेंगे।
Published on:
26 Jul 2020 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
