लखनऊ. राजधानी के इटौंजा थाने पर तैनात एसएसआई राजबख्श सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई। जानकारी पाकर थाने के पुलिसकर्मी उनको तत्काल मेडिकल कालेज के लारी डिपार्टमेंट ले गये। जहां उनकी इलाज के दौरान सुबह तीन बजे मौत हो गयी। सीनियर सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर सुनकर इटौंजा एवं बीकेटी थाने पर मायूसी की लहर दौड गई। एसओ अनुराग मिश्र ने बताया कि दिवंगत श्री सिंह के परिजनों को मौत की खबर दे दी गई है।
बस्ती जनपद के परशुराम थाना क्षेत्र में पडने वाले गांव बडसरा निवासी राजबख्श सिंह को 7 सितंबर को ही इटौंजा थाने पर एसएसआई के पद पर तैनात किया गया था। इससे पहले पहले वह आलमबाग में तैनात थे। एसओ ने यह भी बताया कि राजबख्श सिंह की तबियत अचानक रात में खराब हुई थी। इससे पहले वह शाम को महोना चैकी पर मीटिंग में गये थे। जब वह महोना गये थे तब वह एकदम ठीक थे। वह 1976 से पुलिस की सेवा कर रहे थे। इटौंजा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर दरोगा के परिजनों को सौंप दिया।