लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के सहायक प्रो. आशीष कुमार कनौजिया ने 'स्मार्टफोन कॉम्प्टीबल वीडियो लेरिंगोस्कोप’ नाम का पेटेंट लॉन्च किया है। वीडियो लेरिंगोस्कोप विश्व का सबसे छोटा स्मार्ट फोन से जुड़ने वाला पहला लेरिगोस्कोप है। यह उपकरण उन मरीजों के लिए उपयुक्त होगा जिनकी सांस की नली का अंतर्ज्ञान किया गया है। इसके अलावा आईसीयू में भर्ती अति गंभीर मरीजों के वायु मार्ग की रक्षा एवं वेंटीलेटर सहायता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. आशीष 16 मार्च को राष्ट्रपति भवन में अपने नये पेटेंट पर चर्चा करेंगे।

वीडियो लेरिगोस्कोप के उपरी सिरे पर एक कैमरा तथा प्रकाश के लिए एलईडी लगाया गया है, जिससे अंदरूनी हिस्से की छवि ली जा सके। यह उपकरण कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट फोन, एमपी4 इत्यादि से जोड़ा जा सकता है, जिसे तारों अथवा वायरलेस संप्रेषण जैसे वाई-फाई से भी छवि को स्क्रीन पर देखा जा सकता है। इस उपकरण को इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है। इंटरनेट से जुड़ने से सजीव छवि एवं वीडियो को संप्रेषित कर विशेषज्ञों से सुझाव लिए जा सकते हैं।
यह उपकरण चिकित्सा शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए भी बहुत उपयुक्त रहेगा। इससे प्रशिक्षक अपने स्मार्ट फोन अथवा कंप्यूटर पर देखकर उचित चिकित्सीय निर्देश भी दे सकते हैं। वहीं रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। वीडियो लेरिगोस्कोप से रिकॉर्ड किए गए छवियों एवं वीडियो का टेलीमेडिसिन से सजीव प्रसारण किया जा सकता है। यह विश्व का सबसे छोटा वीडियो लेरिंगोस्कोप रोगी सेवा, चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण के लिए भी उपयोगी है।