
कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए मांगा ब्यौरा
पान मसाला प्रचार मामले में शाहरुख खान,अक्षय कुमार व अजय देवगन को जारी हुआ नोटिस। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जारी किया नोटिस। कैबिनेट सेक्रेटरी मुख्य आयुक्त केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को अवमानना का जारी हुआ नोटिस। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 9 जनवरी 2024 की तिथि तय कर अग्रिम कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की अवमानना याचिका पर पारित किया।
इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं बल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।
अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।
Published on:
10 Dec 2023 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
